आज बस्तर में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों की दहाड़, कौन होगा किसपर भारी...?
आज छत्तीसगढ़ में रैली और सभा करेंगे राहुल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
आज छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पारा चढ़ा रहेगा। भाजपा और कांगे्रस के दिग्गजों आज बस्तर में रैली और सभा को संबोधित करेंगे और अपने-अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। इससे छत्तीसगढ़ की धरती पर आज राजनीतिक सियासी पारा छाया रहेगा। दोनों दल इस बार बस्तर में जीत हासिल करना चाहते है वह यह सीट नहीं छोडऩा चाहते इसके लिए यहां दिग्गजों का जमावाड़ा हेै। किसी भी कीमत पर बस्तर में जीत हासिल करना चाहते है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है. ऐसे में राष्ट्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ में लगातार दौरा हो रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 13 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बस्तर एवं कांकेर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित आमसभा में हुंकार भरेंगे. साथ ही कांगे्रस पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी आज आदिवासीयों के बीच जनसभा लेंगे। वहीं कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजनांदगांव लोकसभा के खैरागढ़ में 14 अप्रैल को चुनावी सभा लेंगे. बस्तर में आज कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज चुनावी रैली करेंगे. दंतेवाड़ा के जावंगा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दहाड़ेंगे तो राहुल गांधी बस्तर में रैली करेंगे. राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर जमीन से आसमान तक सुरक्षा चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। ऐसें में जनता को साधने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का बस्तर दौरा हो रहा है। दोनों ही दलों के दिग्गज नेता चुनावी सभा कर बस्तर के आदिवासियों को साधने में लगे हैं। दोनों ही दल जीत के लिए एड़ी-चोटी का बल लगा रहे है। इसी कड़ी में पीएम मोदी की सभा के बाद अब 13 अप्रैल को बस्तर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा हो रही है। वो जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 13 अप्रैल को बस्तर और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित आमसभा में हुंकार भरेंगे और भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।
प्रदेश में कल देश के गृह मंत्री अमित शाह राजनांदगांव लोकसभा के खैरागढ़ में 14 अप्रैल को लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचने वाले हैं, जिसकी तैयारियां जोरों पर है. शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा के लिए तैयारी का जायजा लेने प्रदेश भाजपा के नेतागण खैरागढ़ स्थित फतेह सिंह मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने फतेह मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बस्तर में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. पीएम मोदी की रैली के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दंतेवाड़ा में सभा करने वाले हैं. दंतेवाड़ा की सभा की लेकर बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता बस्तर में कैंप कर रहे हैं. पिछली लोकसभा चुनाव में बस्तर में बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा था. पार्टी को यहां से हार का मुंह देखना पड़ा. पार्टी इस बार हर हाल में चाहती है कि जीत दर्ज हो. बस्तर की सीट बीजेपी की झोली में आए. कांग्रेस की भी कोशिश है कि बस्तर सीट पर उसका कब्जा बरकरार रहे.
प्रियंका गांधी वाड्रा का राजनांदगांव दौरा प्रस्तावित
दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का भी राजनांदगांव दौरा प्रस्तावित है। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, फिलहाल उनका कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन प्रियंका की राजनांदगांव में सभा हो सकती है।