उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा में अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन - CGKIRAN

उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा में अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन



उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय सांकरा में भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की 133 जयंती मनाया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. के. पी. यादव माननीय कुलपति मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर  ने अपने उद्बोधन में अंबेडकर जी के बारे में विस्तार से बताया, कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि डॉ.आर.एस. कुरील माननीय कुलपति महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के संघर्ष मय जीवन के बारे में प्रकाश डाला एव उसके जीवन से प्रेरणा लेकर 16 से 18 घण्टे अपने लक्ष्य के लिए कार्य करने प्रेरित किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आर एल खरे कुलसचिव जी ने अंबेडकर जी के लिखित संविधान में अधिकार के बारे में लोगों को बताया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर अमित दीक्षित अधिष्ठाता उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय सांकरा ने अंबेडकर जी के महत्वपूर्ण कार्यों के ऊपर अपना विचार रखा एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील किया कि भारतीय संविधान को अच्छे से पढ़ें एवं अपने अधिकार को समझे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रिचा साव सहायक प्राध्यापक और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सेवन दास खुटे सहायक अध्यापक ने किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ गागेन्द्र सिंह राजपूत राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में हुआ। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads