बीजेपी के संकल्प पत्र - महिला, युवाओं और गरीबों से लेकर किसान तक हर वर्ग को सम्मान का वादा - CGKIRAN

बीजेपी के संकल्प पत्र - महिला, युवाओं और गरीबों से लेकर किसान तक हर वर्ग को सम्मान का वादा

 


भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज (14 अप्रैल)  भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा ने संकल्प पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर ध्यान केंद्रित किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा कार्यालय में मौजूद रहे।  बीजेपी के संकल्प पत्र में सत्ता में आने के बाद अगले 5 साल तक किए जाने वाले वायदों का उल्लेख किया है. और इन सभी वायदों पर मोदी की गारंटी भी दी है. संकल्प पत्र जारी करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा चार जून को परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद घोषणापत्र में किए गए वादों पर काम करना शुरू कर देगी. 67 पन्नों के संकल्प पत्र में हर घोषणा को ‘मोदी की गारंटी’ के साथ उल्लेख किया गया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषित भाजपा के संकल्प पत्र पर कहा कि हमारा संकल्प पत्र हमारे लिए संविधान की तरह पवित्र दस्तावेज़ होता है। पिछले दस वर्षों में हमने यह साबित किया है कि भाजपा अपने घोषणा पत्र के एक-एक शब्द पर अमल करती है, जैसा हमने मोदी जी की गारंटी में कर के दिखाया है। ख़ासकर पिछले दस वर्षों में मोदी जी ने जो किया है वह विश्वास बहाली का नया अध्याय है।

 पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता रहेगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के 10 करोड़ किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ आने वाले समय में भी मिलता रहेगा. 'सहकारिता से समृद्धि' के दृष्टिकोण के साथ, बीजेपी 'राष्ट्रीय सहकारिता नीति' पेश करेगी. इसके माध्यम से हम एक क्रांतिकारी दिशा में आगे बढ़ने जा रहे हैं. देशभर में डेयरी और सहकारी समितियों की संख्या भी बहुत बड़ी मात्रा में बढ़ाई जाएगी. भारत को वैश्विक पोषण केंद्र बनाने के लिए हम 'श्री अन्न' पर बहुत जोर देने जा रहे हैं.

देश में चलेंगी तीन तरह की वंदे भारत ट्रेनें- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार भी देश के कोने-कोने तक करेगी. देश में वंदे भारत के 3 मॉडल चलेंगे- वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो. आज अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन का काम जोरों से चल रहा है और लगभग समाप्ति पर है. इसी तरह उत्तर भारत में एक बुलेट ट्रेन, दक्षिण भारत में एक बुलेट ट्रेन और पूर्वी भारत में एक बुलेट ट्रेन चलेगी. इसके लिए सर्वे का काम भी जल्द शुरू किया जायेगा.

संकल्प पत्र की मुख्य बातें-

– देश में एक राष्ट्र-एक चुनाव और कॉमन इलेक्टोरल रोल की व्यवस्था की जाएगी.

– भाजपा की शीर्ष प्राथमिकता सामाजिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की होगी.

– भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए हैं. ऐसे परिवारों के लिए तीन करोड़ और घर बनाएंगे.

– ‘मुद्रा’ योजना के तहत कर्ज की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का फैसला किया है.

– घरों में किफायती पाइप गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए तेज गति से काम करेंगे.

– 70 वर्ष की आयु से अधिक के सभी वरिष्ठ नागरिकों को ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत लाने का संकल्प लिया है.

– आयुष्मान भारत से पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज जारी रहेगा.

– अगले पांच साल तक मुफ्त राशन की सुविधा जारी रहेगी.

– प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से बिजली का बिल जीरो करना प्रमुखता रहेगा.

– पिछले 10 वर्ष नारी सम्मान, नये अवसरों को समर्पित रहे. अगले पांच साल नारी शक्ति की नई भागीदारी के होंगे.

– नारी तू नारायणी योजना के तहत 3 करोड़ लखपति दीदी बनाई जाएंगी.

– महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ओस्टियोपोरोसिस पर विशेष ध्यान देंगे.

– महिला स्वयं सहायता समूह को सर्विस सेक्टर से जोड़कर नए अवसर दिए जाएंगे.

– महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय बनाए जाएंगे.

– महिलाओं के लिए नारी वंदन अधिनियम को लागू किया जाएगा.

रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी के संकल्प पत्र पर अब कांग्रेस ने निशाना साधा है. रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी की घोषणा पत्र ये बताता है कि उसने अपनी हार मान ली है. बैज ने आरोप लगाया कि बीजेपी के घोषणापत्र में युवाओं का कोई जिक्र नहीं है. बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया है. देश के किसानों को फसल पर एमएसपी देने का कोई प्रावधान नहीं है. बैज ने आरोप लगाया कि जब युवा और किसान का उनके मेनिफेस्टो में कोई जगह नहीं है तो फिर जनता उनको क्यों वोट देगी.

 हम महालक्ष्मी योजना के तहत साल में एक लाख महिलाओं को देंगे. किसानों की कर्ज माफी करेंगे. जो मुद्दे हमने देश के सामने रखे हैं उसे पूरा करेंगे. हमारी न्याय की गारंटी पर जनता को भरोसा है. बीजेपी का घोषणा पत्र हवा हवाई है. 2014 और 2019 में पार्टी ने जो घोषणा पत्र बनाया था उसी को फिर से जनता के सामने पेश कर दिया है. पुराने वादों को तो अभी तक बीजेपी ने पूरा नहीं किया है. जो हालात हैं बीजेपी के उसमें वो 150 सीटों के आस पास सिमट जाएगी. किसी पार्टी के प्रत्याशी को लठैत कहना बिल्कुल गलत है. सीएम को ऐसे बयान से बचना चाहिए. उनके लिए ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता. - दीपक बैज, पीसीसी चीफ, छत्तीसगढ़

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads