दुर्ग लोकसभा सीट से विजय बघेल को टक्कर देंगे राजेंद्र साहू - CGKIRAN

दुर्ग लोकसभा सीट से विजय बघेल को टक्कर देंगे राजेंद्र साहू


 छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने जहां सभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है वहीं अब कांग्रेस ने भी पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने 39 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. वहीं, पार्टी ने आज छत्तीसगढ़ के लिए 6 उम्मीदवारों की भी घोषणा की. पार्टी ने दुर्ग से राजेंद्र साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि दुर्ग सीट पर बीजेपी के विजय बघेल और कांग्रेस के राजेंद्र साहू के बीच मुकाबला होगा. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया, ताम्रध्वज साहू का नाम शामिल है। 

कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने 195 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. कांग्रेस ने भी 39 नामों के साथ प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में पार्टी ने छत्तीसगढ़ की छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.

लोकसभा सीट – कांग्रेस प्रत्याशी – भाजपा प्रत्याशी

राजनांदगांव – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल – सांसद संतोष पांडेय

जांजगीर-चांपा – शिवकुमार डहरिया – कमलेश जांगड़े

महासमुंद लोकसभा – ताम्रध्वज साहू – रूप कुमारी चौधरी

कोरबा – सांसद ज्योत्सना महंत – पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय

रायपुर – विकास उपाध्याय – शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

दुर्ग – राजेंद्र साहू – सांसद विजय बघेल

कौन हैं राजेंद्र साहू?

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद दुर्ग जिले की तस्वीर साफ हो गई है. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. दुर्ग लोकसभा से उम्मीदवार बनाए गए राजेंद्र साहू पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं. राजेंद्र साहू दुर्ग जिला सहकारी बैंक, दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने क्षेत्रीय पार्टी स्वाभिमान मंच से दुर्ग विधायक और महापौर का चुनाव लड़ा था. जिसके बाद साल 2017 में वह फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस ने दुर्ग से राजेंद्र साहू को टिकट देकर साहू समाज के मतदाताओं को साधने का प्रयास किया गया है. 

दो बार चुनाव हार चुके हैं भूपेश बघेल

राज्य में पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से उन्हें मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश नहीं किया था लेकिन चुनाव प्रचार उनके इर्दगिर्द ही केंद्रित रहा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। छह बार विधायक रहे बघेल ने 2009 में रायपुर सीट से और 2004 में दुर्ग सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे। इस बार उनका मुकाबला राजनांदगांव से भाजपा के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय से है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads