महतारी वंदन योजना के लिए ये दस्तावेज करने होंगे जमा
1. आवेदन करते समय हितग्राहियों को स्वयं का सत्यापित किया हुआ पासपोर्ट साइज की फोटो, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, मतदाता परिचय पत्र में से कोई भी एक।
2. स्वयं और पति का आधार कार्ड, स्वयं और पति का पैन कार्ड (यदि हो तो)
3. विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत और स्थानीय निकायों की ओर से जारी प्रमाण पत्र
4. विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
5. परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज की ओर से जारी वार्ड .या ग्राम पंचायत की ओर से जारी प्रमाण पत्र
6. जन्म प्रमाण पत्र के लिए 10वीं या 12वीं की अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइंसेस में से कोई एक
7. बैंक खाते का विवरण , बैंक पासबुक की छायाप्रति स्व-घोषणा या शपथ पत्र जमा कराना होगा।
पात्रता शर्तें- महतारी वंदन योजना के लिए निर्धारित पात्रता शर्तो में महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है। इसके अलावा जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है उस वर्ष विवाहित महिला की आयु 01 जनवरी 2024 से 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए। योजना के अंतर्गत विधवा, तलाकसुदा, परित्यक्त महिला भी पात्र होंगी।