छत्तीसगढ़ में सरकार के गठन के लिए रायपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में सरकार के गठन के लिए रायपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी


छत्तीसगढ़ में भाजपा की ओर से उठाए गए हिंदुत्व से जुड़े विषयों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी संभागों में हुईं सभाओं ने उसकी सत्ता की राह आसान की। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पीएम मोदी ने सभी संभागों में एक-एक करके पांच बड़ी चुनावी सभाएं की। इस बार प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा में पहली बार भाजपा के 54 विधायक चुने गए। प्रचार अभियान के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जोरदार तरीके से हिंदुत्व का कार्ड खेला। उन्होंने साजा में कहा कि भूपेश कका के राज में बेमेतरा लव-जिहाद का केंद्र बना, साहू, लोधी और गोंड समाज की बेटियां इनके निशाने पर हैं और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। इन्हें सिर्फ आप जगा सकते हो। इसके अलावा उन्होंने भुवनेश्वर के हत्यारों को चुन-चुनकर जेल में डालने की बात कही थी। मिलती-जुलती तस्वीर कवर्धा विधानसभा से भी आई। यहां भगवा झंडा विवाद में आवाज उठाने वाले युवा भाजपा नेता विजय शर्मा को पार्टी ने कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा और वह परास्त हुए।

मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ व तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। भाजपा की जीत वाले तीनों राज्यों में नए मुख्यमंत्रियों पर लोगों की नजरें लगी हुई हैं। दरअसल भाजपा ने किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कमल के निशान पर चुनाव लड़ा था। अब छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने से पहले सोमवार को विधायकों से चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ में सोमवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में जीते हुए सभी पार्टी विधायक जुटे।यहां भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्रभारी डॅा.मनसुख मांडविया, संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेशाध्यक्ष व सांसद अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री डॅा.रमन सिंह ने एक-एक विधायकों से चर्चा की। उन्हें अपने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट करने को कहा। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने नवनिर्वाचित विधायकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जनता ने भाजपा पर भरोसा करते हुए आप सभी को छत्तीसगढ़ का भविष्य बनाने का जिम्मा सौंपा है. आप सभी की पहली जिम्मेदारी यही है कि अपनी निर्वाचक जनता और अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य की समृध्दि के लिए पहले दिन से ही जुट जाएं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया ने नवनिर्वाचित विधायकों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि, आप सभी अभी से जनता की सेवा के लिए तैयार हो जाएं. जनता ने जो विश्वास आप पर व्यक्त किया है उस पर सभी को खरा उतरना है. प्रदेश की जनता ने आप पर, आपकी पार्टी पर अपनी उम्मीदें व्यक्त की हैं. जनता उस पर भरोसा करती है जिससे उसे उम्मीद होती है. हमारी जीत जनता के इसी विश्वास का प्रतिरूप है और हमें जनता की उम्मीदों को अपना कर्तव्य समझ कर पूरा करना है.

प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता ने आपको सेवा का अवसर दिया है. इसे जनता का आशीर्वाद मानकर जनता के विश्वास को बनाए रखना आपका दायित्व है. आप केवल एक विधायक नहीं है, बल्कि आप छत्तीसगढ़ की जनता की उम्मीदों का प्रतीक हैं. आप भाजपा के प्रतिनिधि है जनता ने भाजपा को छत्तीसगढ़ के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है तो इस जिम्मेदारी को आप सभी को पूरा करना है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरूण साव ने नवनिर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ को भय और आतंक से मुक्त कराने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के समग्र विकास और जनता की बेहतरी के लिए हमें जनादेश मिला है. इस जनादेश को हम सब प्रणाम करते है और निरंतर आगे बढ़ना है. जनता का विश्वास बनाएं रखना है यह जन विश्वास जो छत्तीसगढ़ में खिले 54 कमल के रूप में हमें मिला है. वह हमें अपने कर्तव्यबोध का अनुभव करा रहा है कि, जनता ने हम पर अपनी सारी आकांक्षाएं न्यौछावर की हैं. इन आकांक्षाओं का सम्मान हमारी पहली जिम्मेदारी है. भाजपा के सभी विधायक तैयार रहें कि उन्हें चौबीसों घंटे जनता के हित में काम करना है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads