टी एस बाबा’ ने फिर फोड़ा बम कहा मैं आज भी मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मियां बढ़ते जा रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब भले ही कुछ ही महीनों का वक्त बचा हो और जब सीएम बदलने की रत्ती भर भी उम्मीद नहीं हो पर ऐसे वक्त में ऐसा बयान आना भी पार्टी को मुश्किल में डाल सकती है. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव की चाहत मुख्यमंत्री बनने की बरकरार है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि- “मैं मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनना चाहूंगा? मुझे लगता है कि मुझमें सीमित ही सही पर क्षमताएं हैं। मुझे लगता है मैं लोगों के संपर्क में हूं। मुझे लगता है मैं भी छत्तीसगढ़ के लिए काम कर सकता हूं। ऐसे में अगर मुझे मौका मिलता तो मैं क्यों नहीं मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा। राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले टीएस सिंहदेव के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
बता दें कि 2018 में जब छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव हुए थे टीएस सिंहदेव, मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे। राज्य में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम पद पर फैसला राहुल गांधी ने लिया था। इस दौरान कहा गया था कि ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर सहमति बनी है। हालांकि बाद में टीएस सिंहदेव को सीएम नहीं बनाया गया था। कई मौके पर टीएस सिंहदेव की नाराजगी भी सामने आ चुकी है।
बेशक चुनाव को अब कुछ ही समय बचे है ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया के सामने एक बार फिर अपनी मुख्यमंत्री बनने की चाहत का इजहार किया है। सिंहदेव ने मीडिया के सवाल के जवाब में एक बार फिर कहा है कि, मैं आज भी मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं और कल भी सीएम बनना चाहता था। हालांकि उन्होंने कहा कि इसका फैसला हाई कमान को करना है। एक सवाल के जवाब में सिंहदेव ने कहा कि जिस तरह से मैं 2018 के विधानसभा चुनाव की तैयारी पहले से शुरू कर दी थी लेकिन इस बार अभी तक मैंने तैयारी शुरू नहीं की है। हालांकि उन्होंने एक बात जरूर कही है कि पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसका निर्वहन करूंगा।
