छत्तीसगढ़
आरंग- जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आव्हान पर प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू, ब्लॉक सचिव सतीश नारंग के नेतृत्व में सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए सचिव संघ आरंग के समस्त सचिवों द्वारा श्री राम भक्त हनुमान जी के जयंती के पावन अवसर पर धरना प्रदर्शन स्थल में हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ किया गया तथा समस्त सचिवों द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान जी को चिट्ठी लिखकर अपने मांग को प्रभु हनुमान जी के माध्यम से 2 वर्ष परिवीक्षा अवधि समाप्ति पर शासकीयकरण करने की अनूठा तरीका अपनाया. सचिव संघ आरंग एवम प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोश्वामी ने कहा हमने अपनी पूरी आस्था से हनुमान जी से अपनी मांग को लेकर शासन को सद्बुद्धि हेतु आराधना की है कि है निश्चित ही हमारी मांग को सरकार पूरा करेगा। बता दें कि पंचायत सचिव संघ शासकीयकरण की मांग को लेकर 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सचिव के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण पखवाड़े भर से पंचायत स्तर पर होने वाले कार्य राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य कामकाज हो प्रभावित हो रहे हैं। पंचायत सचिवों का कहना है कि राज्य सरकार ने बार-बार आश्वासन रही पर आज तक शासकीयकरण नहीं किया जा रहा है। सरकार के 4 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक सचिवों की मांग पूरी नहीं की गई।
सचिव संघ अब हनुमान जी की शरण में, शासकीयकरण के लिए हनुमान चालीसा एवं सुदंरकांड का पाठ
Thursday, April 6, 2023
Edit
आरंग- जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आव्हान पर प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू, ब्लॉक सचिव सतीश नारंग के नेतृत्व में सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए सचिव संघ आरंग के समस्त सचिवों द्वारा श्री राम भक्त हनुमान जी के जयंती के पावन अवसर पर धरना प्रदर्शन स्थल में हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ किया गया तथा समस्त सचिवों द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान जी को चिट्ठी लिखकर अपने मांग को प्रभु हनुमान जी के माध्यम से 2 वर्ष परिवीक्षा अवधि समाप्ति पर शासकीयकरण करने की अनूठा तरीका अपनाया. सचिव संघ आरंग एवम प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोश्वामी ने कहा हमने अपनी पूरी आस्था से हनुमान जी से अपनी मांग को लेकर शासन को सद्बुद्धि हेतु आराधना की है कि है निश्चित ही हमारी मांग को सरकार पूरा करेगा। बता दें कि पंचायत सचिव संघ शासकीयकरण की मांग को लेकर 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सचिव के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण पखवाड़े भर से पंचायत स्तर पर होने वाले कार्य राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य कामकाज हो प्रभावित हो रहे हैं। पंचायत सचिवों का कहना है कि राज्य सरकार ने बार-बार आश्वासन रही पर आज तक शासकीयकरण नहीं किया जा रहा है। सरकार के 4 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक सचिवों की मांग पूरी नहीं की गई।
इस अवसर पर सचिव संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पा गोश्वामी, सचिव कल्याण डहरिया, सलाहकार गिरधर साहू, सह सचिव यशवंत कन्नौज, प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार साहू, भगवान दास खूंटे, दाऊ लाल दीवार, कमल नारायण साहू, कुलेश्वर देवदास, किसन साहू, मेहतरु धीवर, अमित वर्मा, कौशल साहू, गायत्री शर्मा, सुषमा नगरची, रेखा धीवर, ममता साहू, पुनेश्वरी साहू, सीमा ध्रुव, कैलाश वर्मा, भुवन ठाकुर, नरेंद्र पटेल, कार्तिक टंडन, खेलावन ध्रुव, राकेश बंजारे, मुन्ना बघेल, सहित अनेक सचिव उपस्थित हुए।
Previous article
Next article
