पुराना है आपका आधार कार्ड तो ध्यान दें, शासकीय योजनाओं के लाभ लेने से हो सकते हैं वंचित - CGKIRAN

पुराना है आपका आधार कार्ड तो ध्यान दें, शासकीय योजनाओं के लाभ लेने से हो सकते हैं वंचित


आपका आधार कार्ड तमाम सरकारी योजनाओं और बैंकिंग कामकाज में इस्‍तेमाल होता है, लेकिन इसे लेकर एक बड़ी खबर आई है. UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि जिन कार्ड धारकों का आधार 10 साल या उससे ज्‍यादा पुराना हो चुका है, उन्‍हें अब अपडेट कराना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपका कार्ड निरस्‍त भी हो सकता है.

 रायपुर जिले में दस वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने की प्रक्रिया पिछले कई महीनों से चल रही है, लेकिन अब तक सिर्फ 50 हजार लोगों ने अपने आधार कार्ड में अपडेशन करवाया है. वहीं, साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों अब भी आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है. जिन लोगों के आधार कार्ड बने 10 साल से ज्यादा हो गए हैं, उन्हें अपना कार्ड अपडेट कराना अनिवार्य है। इसके लिए लोगों को आधार केंद्र व शिविरों में जाकर रेटीना और फिंगर प्रिंट बायोमेट्रिक निशान फिर से देना है। लोगों की लापरवाही से अभी तक करीब 50,000 लोगों ने आधार कार्ड अपडेट कराया है।आधार अपडेट नहीं होने की वजह से लोगों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने से रोक दिया जाएगा. इसके लिए लोगों को आधार केंद्र व शिविरों में जाकर फिर से बायोमेट्रिक देना है. लोगों की लापरवाही से अभी तक करीब 50 हजार लोगों ने आधार कार्ड अपडेट कराया है. जिनका भी आधार कार्ड दस साल पहले बना है वे उसे अपडेट करा लें। ऐसा नहीं करने पर सरकारी योजनाओं या सेवाओं का फायदा लेने में भी परेशानी होगी।

अब ब्लाक स्तर पर कहा जा रहा है कि लोगों को जागरूक कर शिविरों तक पहुंचाया जाए। सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के साथ ही कई तरह के प्रमाण पत्र और दूसरे दस्तावेज बनाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। शिविरों में लोगों की कमी से प्रशासनिक अफसर भी परेशान हो गए हैं. बता दें कि बार-बार यूआईडी से जिला प्रशासन को पत्र भेजकर आधार अपडेट कराने के लिए कहा जा रहा है.

पंचायतों व निकायों में शिविरसभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में शिविर लगा कर आधार कार्ड में डेमोग्राफिक अपडेशन का काम किया जा रहा है. जिले में अब तक 15 से ज्यादा शिविर लग गए हैं. आने वाले दिनों में भी लगातार ऐसे ही शिविर लगाए जा रहे हैं. कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने बताया कि लोगों से भी अपील की जा रही है कि जिनका भी आधार कार्ड दस साल पहले बना है वे उसे अपडेट करा लें. ऐसा नहीं करने पर सरकारी योजनाओं या सेवाओं का फायदा लेने में भी परेशानी होगी.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads