छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 450 नए केस, तीन की मौत - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 450 नए केस, तीन की मौत


सावधानी ही बचाव - मास्क पहने, दूरी बनाकर रखें 

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना का आंकड़ा चौकाने वाले आ रहे हैं। प्रदेश में तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है। वहीं राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना की मरीज मिल रही है। अब कोरोना से मौत भी हो रही है।  चिंता की बात ये भी है कि प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर भी तेजी से बढ़ रही है. छत्तीसगढ़  में कोरोना  संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना ने लोगों में दहशत फैला दी है। राज्य के 26 जिलों में में कोरोना संक्रमण का असर दिख रहा है. इसके अलावा अब कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ  संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. शनिवार को 3 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. आज राजनांदगांव, रायपुर और बिलासपुर में 1-1 मौत हुई है।  जानकारी अनुसार बता दें कि कोरोना से तीन मरीजों के मौत की पुष्टि की गई है, वहीं 450 मरीजों की पुष्टि हुई। बात करे राजधानी रायपुर की तो आज 55 मरीज मिले हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों ने छत्‍तीसगढ़ में एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। कोविड के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, दुर्ग सहित अन्‍य जिलों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। छत्‍तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 450 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1761 हो गई है।

इसके साथ इस महीने अबतक कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 9 हो गया है. साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा बढ़कर 14 हजार 156 हो गया है. दरअसल, राज्य में पिछले 24 घंटे में 450 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये आंकड़ा पिछले 6 महीने में सबसे अधिक है.  

रायपुर में मिले 55 नए मरीज- शनिवार को प्रदेश भर में हुए 4328 सैंपलों की जांच में 450 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. इस दौरान प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 10.40 फीसदी दर्ज की गई. अप्रैल महीने की शुरुआत में राज्य में केवल 10 जिलों में कोरोना संक्रमण का असर था. लेकिन 15 दिन में राज्य के लगभग सभी जिलों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप देखा जा रहा है. खासकर राजधानी रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 200  को पार हो गई है.  बुजुर्गों को कोरोना संक्रमण से खतरा अधिक-  चिकित्सकों ने बताया कि वैक्सीन नहीं लगवाने वाले, किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों और बुजुर्गों को वर्तमान में कोरोना संक्रमण से अधिक खतरा है। सप्ताहभर में कोरोना से जो दो मौत हुई है, उसमें मरीज गंभीर रोगों से ग्रस्त थे। ऐसे में लोगों को मास्क लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने व बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की गई है।                                          

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads