क्या रमेश बैस हो सकते हैं छत्तीसगढ़ में भाजपा का चेहरा....! - CGKIRAN

क्या रमेश बैस हो सकते हैं छत्तीसगढ़ में भाजपा का चेहरा....!


 छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. लगातार हार का सामना कर रही बीजेपी 2023 में किसी हाल में सत्ता में वापसी के लिए रणनीति बना रही है. बीजेपी हाईकमान ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी के संगठन में लगभग बदलाव कर दिया है. कभी छत्तीसगढ़ भाजपा के कद्दावर नेता रहे वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस छत्तीसगढ़ भाजपा का चेहरा हो सकते हैं। इस पर अभी अटकले लगाई जा रही है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और बीजेपी के पास रमेश बैस जैसा जनप्रिय और लोकप्रिय नेता नहीं है. इसलिए भाजपा चुनाव के दौरान पार्टी की जिम्मेदारी बैस  को सौंपना चाहती है।  लेकिन एक चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में है कि बीजेपी मिशन 2023 के लिए पुराने चेहरों को पूरी तरह से बदलना चाहती है.  बैस छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट से सात बार सांसद रह चुके हैं. उन्हें एक शांत और जिम्मेदार नेता के रूप में जाना जाता है। वह राज्य में पार्टी का चेहरा भी हैं। इसलिए, भाजपा चाहती है कि बैस चुनाव लड़ें और छत्तीसगढ़ चुनाव जीतें।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गवर्नर रमेश बैस की मुलाकात के बाद सियासी हलकों में हलचल बढ़ गई हैं। सियासी दिग्गज विधानसभा चुनाव के ठीक 6 माह पहले हुई इस मुलाकात के कई मायने निकाल रहे हैं। बैस के हटने के बाद राज्यपाल पद पर कौन काबिज होगा, इस पर सबकी नजर है। इसी साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी अहम नेता को प्रदेश भेजा जाएगा। ऐसे में हर कोई बीजेपी के अगले कदम का इंतजार कर रहा है. वहीं इस अटकलों को बल इस बात से भी मिल रहा है कि प्रदेश के तीन नेताओं को अचानक ही दिल्ली बुलाया गया है। जी हां कुशाभाऊ ठाकरे परिसर प्रदेश भाजपा कार्यालय के विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा का केंद्रीय हाईकमान ने अचानक छत्तीसगढ़ से क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय को दिल्ली तलब किया है। सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि  17 अप्रैल को तीनों दिग्गज राजधानी रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। इतना ही नहीं तीनों नेता नई दिल्ली पहुंच कर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग में अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा दी है। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते थे। उनके पद से हटाए जाने के बाद, रमेश बैस को राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था। हालांकि, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बैस को उनके पद से मुक्त कर दिया जाएगा । जिस तरह चुनाव नजदीक आ रहे हैं. उसी तरह टिकिट के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads