छत्तीसगढ़ में अप्रैल से राशन दुकानों में मिलेगा फोर्टिफाइड चावल - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में अप्रैल से राशन दुकानों में मिलेगा फोर्टिफाइड चावल


एक अप्रैल से राजधानी समेत प्रदेश के लगभग 13 हजार राशन दुकानों में फोर्टिफाइड चावल राशन कार्डधारियों को मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए खाद्य विभाग ने आगामी दो महीने का चावल का आवंटन भी जारी कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 1 अप्रैल 2023 से सभी कार्डधारकों को सरकार ने पोर्टिफाइड चावल देने का फैसला लिया है, जिससे करोड़ों कार्डधारकों को पौष्टिकयुक्त राशन आसानी से मिल जाएगा।सामान्य चावल में पोषक तत्व जरूर रहते हैं, लेकिन चावल की मिलिंग और पॉलिशिंग के समय फैट और सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर चोकर की परतें हट जाती है। चावल की पॉलिश करने से 75 से 90 प्रतिशत विटामिन भी निकल जाते हैं जिसकी वजह से चावल के अपने पोषक तत्व कम हो जाते हैं। ऐसे में फोर्टिफाईड राइस मिलाकर सामान्य चावल को पाैष्टिक किया जाता है फोर्टीफाइड चावल में कई पोषक गुण है। चूंकि इसमें आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी-12 जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व या माइक्रोन्यूट्रीएंट्स मिलाए जाते है। आयरन एनीमिया से बचाव करता है, फोलिक एसिड खून बनाने में सहायक होता है और विटामिन बी-12 नर्वस सिस्टम के सामान्य कामकाज में मदद करता है।

बता दें पोर्टिफाइड चावल सामान्य चावल की तुलना में ज्यादा पौष्टिक होते हैं। इसको बनाने की प्रक्रिया भी काफी सरल है। सामान्य चावल की बात करें तो इनमें खनिज पदार्थ, प्रोटीन और विटामिन एक निश्चित मात्रा में रहते हैं। वहीं, पोर्टिफाइड चावल में आयरन, विटमिन, कैल्शियम और बी-12 समेत कई तरह के तत्व शामिल होते हैं। जिससे शरीर को आवश्यक उर्जा के लिए प्रोटीन और विटामिन मिलते है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है और उसमे बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ जाती है. 

छत्तीसगढ़ की 65 फीसदी आबादी का मुख्य आहार चावल है। यानी चावल ऊर्जा व पोषण का बड़ा स्रोत है और कुपोषण से लड़ने के लिए चावल का फोर्टिफिकेशन एक कारगर रणनीति है। इसमें आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी 12 पोषक तत्व या माइक्रोन्युट्रिएंट्स मिलाया जाता है। इससे पोषक तत्वों की कमी दूर होने के साथ स्वास्थ्य को भी लाभ मिलता है। विटामिन और मिनरल जैसे पोषक तत्वों से भरपूर फोर्टिफाइड चावल ना केवल कुपोषण दूर करेगा बल्कि इससे लोगों के स्वास्थ्य को भी लाभ मिलेगा।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads