छत्तीसगढ़ की जनपद में स्वच्छता सर्वेक्षण में गांवों के बीच होगा कॉम्पिटिशन, सबसे स्वच्छ गांव को स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया जाएगा सम्मानित - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ की जनपद में स्वच्छता सर्वेक्षण में गांवों के बीच होगा कॉम्पिटिशन, सबसे स्वच्छ गांव को स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया जाएगा सम्मानित


स्वच्छता सर्वेक्षण के अच्छे परिणाम को देखकर लखनपुर जनपद ने भी इसे अपनाया. जनपद के तहत आने वाले गांवों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी.

केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया जिसके तहत देश भर के गांव और शहरों में साफ सफाई का एक अलग ही माहौल बना है. अब सरगुजा जिले की लखनपुर जनपद पंचायत ने इस मॉडल को अपने ग्राम पंचायतों के बीच अपनाया है. यानी जैसे देश में स्वच्छता के लिए रैंकिंग मिलती है वैसे ही लखनपुर जनपद के तहत आने वाले गांवों के बीच भी प्रतियोगिता होगी.

15 अगस्त को गांव होंगे सम्मानित:

 ये प्रतियोगिता जनपद स्तर पर होगी सभी ग्राम पंचायतों को बेहतर करने का लक्ष्य दिया गया है. 15 जुलाई से 15 अगस्त तक यह कॉम्पिटिशन चलेगा. एक महीने चलने वाली इस प्रतियोगिता में सबसे स्वच्छ गांव को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

5 मुख्य एजेंडों पर होगी प्रतियोगिता

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनी परिसंपत्तियों का रखरखाव और जागरूकता

कचरा एकत्रीकरण और सेग्रीगेशन (पृथक्करण)

यूजर चार्ज एकत्र करना

प्लास्टिक मुक्त लखनपुर

वृक्षारोपण करना

इन 5 घटकों को लेकर हम सुघर लखनपुर 'स्वच्छता से समृद्धि की ओर आकांक्षी अभियान' चला रहे हैं. क्योंकि स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में उदासीनता देखी जा रही थी, कुछ लोगों की इसमें सहभागिता नहीं मिल रही थी इसके चलते एक महीने का हमने अभियान चलाया है- स्वेच्छा सिंह जनपद सीईओ लखनपुर

मॉडल ग्राम पंचायत बनाने की तैयारीः

 जनपद सीईओ ने बताया कि, 2 अक्टूबर से पहले हमें सभी ग्राम पंचायतों को स्वच्छता में मॉडल ग्राम पंचायत बनाना है. इसलिए 74 ग्राम पंचायतों के बीच हमने एक प्रतिस्पर्धा रखी है. जो ग्राम पंचायत इसमें विनर निकलेगा, मार्किंग सिस्टम के आधार पर उसेकलेक्टर और सीईओ नॉमिनेट करेंगे और उस ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव, स्वच्छाग्रही माहिला और जो भी अच्छी जनभागीदारी करेंगे उनको 15 अगस्त के समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

बेहतर प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण जैसी प्रतियोगिता शुरू की थी. दी जिसके कारण देश के हर शहर फर्स्ट आने के लिए जुट गए. इसके चलते कई नवाचार भी स्वच्छता में देखे गए. अब जनपद स्तर पर इस मॉडल को अपनाने की पहल की गई है.

source-  ETV Bharat Chhattisgarh 

Previous article
This Is The Newest Post
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads