सीएम विष्णुदेव साय 30 जुलाई को जाएंगे दिल्ली, फिर कैबिनेट विस्तार की अटकलें हुई तेज - CGKIRAN

सीएम विष्णुदेव साय 30 जुलाई को जाएंगे दिल्ली, फिर कैबिनेट विस्तार की अटकलें हुई तेज


छत्तीसगढ़ सीएम के दिल्ली दौरे से छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. माना जा रहा है कि सीएम साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सी मुलाकात कर सकते हैं.  छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार पिछले काफी समय सेअटका पड़ा है. छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय एक बार दिल्ली के दौरे पर जा रहे हैं और अटकलें हैं कि इस बार सीएम साय दिल्ली एक सूत्रीय एजेंडे यानी कैबिनेट मंत्रिंडल विस्तार को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. आगामी 30 जुलाई को सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना होंगे. दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम साय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ सीएम इस दौरा अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं. माना जा रहा है दिल्ली के दो दिनों के प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी के गठन और संगठनात्मक नियुक्तियों पर भी चर्चा कर सकते हैं.  राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माने जा रहे दिल्ली दौरे पर सीएम साय छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा किए जाने की संभावना है. इनमें बीजेपी नड्डा के साथ राज्य में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार,निगम-मंडलों और आयोगों में शेष पदों की नियुक्ति सहित प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा अहम हैं. 

आगामी 30 जुलाई को सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना होंगे. दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम साय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ सीएम इस दौरा अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

 सीएम छत्तीसगढ़ सांसदों के साथ करेंगे रात्रि भोज

रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर छत्तीसगढ़ के सांसदों से मुलाकात कर सकते हैं. सीएम साय दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में सभी सांसदों के साथ रात्रि भोज में शामिल हो सकते हैं. छत्तीसगढ़ से जीतकर आए 10 बीजेपी सांसदों में एक सांसद तोखन साहू मोदी सरकार 3.0 में मंत्री हैं. 

प्रधानमंत्री के साथ भी हो सकती है सीएम साय की मुलाकात

मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे की अंतिम रूपरेखा अभी तय नहीं हुई है, लेकिन अटकलें हैं कि दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. सीएम साय प्रधानमंत्री मोदी से भेंट के दौरान छत्तीसगढ़ के विकास, केंद्र-राज्य समन्वय और नक्सल समस्या से निपटने के लिए रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads