अब रायपुर पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए हुआ हेलमेट अनिवार्य - CGKIRAN

अब रायपुर पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए हुआ हेलमेट अनिवार्य


दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाना होगा अनिवार्य, नहीं तो कटेगा 1000 रुपए का चालान और होगी ये कार्रवाई…


रायपुर – अब पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए हेलमेट पहनना केवल सलाह नहीं, बल्कि सख्त नियम बन गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने इसको लेकर सख्त आदेश जारी किया है। पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. सभी पुलिस कर्मियों को दो पहिया वाहन का इस्तेमाल करतने समय हेलमेट लगाया अनिवार्य कर दिया गया है. निर्देश का उल्लंघन करने पर जुर्माने के साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. इस संबंध में आदेश जारी किया गया है.

पुलिस अधिकारी या कर्मचारी बिना हेलमेट वाहन चलाते मिला तो उसपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 1,000 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा. जारी आदेश में बताया गया कि विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी और सजा का उल्लेख संबंधित कर्मचारी के सेवा पुस्तिका में दर्ज किया जाएगा. रायपुर पुलिस विभाग ने यह कदम अनुशासन और सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाया है, और अब खुद पुलिस को ही सड़क नियमों का आदर्श बनना होगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads