छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा को मिलेगी नई उड़ान, राज्य सरकार ने 1009 नए पदों को दी मंजूरी - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा को मिलेगी नई उड़ान, राज्य सरकार ने 1009 नए पदों को दी मंजूरी


छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने मेडिकल, नर्सिंग और फिजियोथेरेपी कॉलेजों में कुल 1009 नए पदों की स्वीकृति दी है। इन पदों पर भर्ती से राज्य के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य गठन के समय छत्तीसगढ़ में केवल एक मेडिकल कॉलेज था, लेकिन अब प्रदेश के विभिन्न जिलों में मेडिकल, नर्सिंग और फिजियोथेरेपी संस्थानों का व्यापक नेटवर्क तैयार हो चुका है। उन्होंने कहा कि ये नए पद न केवल युवाओं के लिए रोजगार का अवसर बनेंगे, बल्कि प्रत्येक जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने इस निर्णय को स्वास्थ्य क्षेत्र में नई ऊर्जा और विशेषज्ञता लाने वाला कदम बताया, जिससे प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा और सेवा दोनों के स्तर में सुधार होगा।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा, “नए पदों की स्वीकृति से हमारे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों का ढांचा मजबूत होगा, जिससे विशेषज्ञ डॉक्टरों और प्रशिक्षित नर्सों की उपलब्धता बढ़ेगी।”

प्रदेश के हर जिले में सुदृढ़ होगी स्वास्थ्य सेवाएं

सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक जिले में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं और प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध हों। इस फैसले से न केवल अस्पतालों में स्टाफ की कमी दूर होगी, बल्कि मेडिकल शिक्षा का दायरा भी प्रदेश के सुदूर इलाकों तक बढ़ेगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads