मस्जिद, मदरसा और दरगाह में 15 अगस्त को फहराया जाएगा तिरंगा छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा आदेश - CGKIRAN

मस्जिद, मदरसा और दरगाह में 15 अगस्त को फहराया जाएगा तिरंगा छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा आदेश


छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने सोमवार को सूबे के मुस्लिम समुदाय के लिए एक आदेश जारी किया. इसमें उन्होंने प्रदेश के सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों के मेन गेट पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहराने के लिए कहा है. छत्तीसगढ़ में मस्जिद और इस्लाम धर्म से जुड़े दूसरे धार्मिक स्थलों के बाहर झंडा फहराने को लेकर पहली बार इस तरह का निर्देश जारी किया गया है. इस संबंध में वक्फ बोर्ड की ओर से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के मस्जिद, मदरसे और दरगाह के मुतवल्लियों को पत्र जारी किया गया है. आदेश में सभी मुतवल्ली, मस्जिद, मदरसा और दरगाह समितियों से अपील की गई है कि वे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश दें। यह आदेश वक्फ बोर्ड के माननीय अध्यक्ष की स्वीकृति के बाद जारी किया गया है और इसकी प्रति जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है।

 छत्तीसगढ़ के हर मस्जिद, मदरसा और दरगाह में 15 अगस्त के दिन तिरंगा लहराना का आदेश जारी हुआ है। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी मदरसे, दरगाह और मस्जिदों पर ध्वजारोहण हो ऐसा आदेश छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड की ओर से जारी किया गया है।

वक्फ बोर्ड ने जारी किया आदेश

वक्फ बोर्ड ने अपील की है कि स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझते हुए इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया जाए। वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और इस दिन सभी मस्जिद, मदरसा व दरगाह के मुख्य द्वार पर तिरंगा लहराया जाएगा।

राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश देने की अपील

आदेश में सभी मुतवल्ली, मस्जिद, मदरसा और दरगाह समितियों से अपील की गई है कि वे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश दें। यह आदेश वक्फ बोर्ड के माननीय अध्यक्ष की स्वीकृति के बाद जारी किया गया है और इसकी प्रति जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads