झील के बीच जन्नत..!, झुमका आईलैंड बना फैमिली पिकनिक की पहली पसंद
छत्तीसगढ़ का झुमका आईलैंड पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है. ठंड के मौसम में यह टूरिज्म स्पॉट मनोरंजन और सुकून का अनुभव देता है.झुमका जलाशय कोरिया के बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. नीला पानी, ठंडी हवा, आर्टिफिशियल मछली एक्वेरियम, बोटिंग और 'I Love Korea' साइन इसे फैमिली पिकनिक की पहली पसंद बनाते हैं.टापू तक पहुंचने के लिए हाउस बोट, फैमिली राइड और हाई स्पीड बोट उपलब्ध हैं. चारों ओर से पानी में बोटिंग कर झुमका आईलैंड तक पहुंचना रोमांच से भरा अनुभव है. झुमका आईलैंड पर बना ऊंचा व्यू प्वाइंट आसपास के पूरे प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का मौका देता है. यहां खड़े होकर ठंडी हवा का आनंद लेना बेहद सुकूनदायक होता है. झुमका डैम किसानों के लिए भी काफी फायदेमंद है. झुमका बांध से लगभग 1100 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई होती है. डैम के पानी से 17 गांव के हजारों किसानों को लाभ मिलता है. झुमका बांध किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है. कोरिया सहित सरगुजा संभाग के लोगों के लिए प्रमुख पर्यटन स्थल है झुमका डैम.
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के रेलवे स्टेशन से 5 किमी दूर पर झुमका जलाशय है. ये डैम पहली नजर में आपको किसी समुद्र तरह लगेगा. जहां तक नजर जाएगी वहां तक पानी ही पानी नजर आएगा. इस बांध का निर्माण 1982 में हुआ. झुमका डैम को रामानुज प्रताप सागर के नाम से भी जाना जाता है. झुमका बांध पर्यटकों का बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनिशन है.रामानुज प्रताप सागर डैम जिसे झुमका डैम कहते हैं. बीचोंबीच स्थित यह टापू झुमका आईलैंड एक छोटा-सा स्वर्ग प्रतीत होता है. चारों ओर फैला नीला पानी और हल्की-हल्की ठंडी हवा इसकी खूबसूरती को और निखार रही है. यहां पर्यटकों के लिए बोटिंग और फिशिंग की सुविधाएं हैं. रुकने के लिए रिजॉर्ट भी बना हुआ है. बांध के आसपास काफी खूबसूरत प्राकृतिक नजारा है. पेड़-पौधे सहित अलग तरह के पत्थरों का यहां पर ढेर है जो आपको आकर्षित करता है. झुमका जलाशय घूमने के लिए हर मौसम उपयुक्त है. झुमका डैम में सालों भर पानी भरा रहता है. बारिश के मौसम में अधिक पानी भरा होने की वजह से और भी सुंदर नजारा देखने को मिलता है. झुमका बांध लोगों की पसंदीदा जगहों में इसलिए भी खास है क्योंकि यहां बहुत बड़ा कृत्रिम मछली बना हुआ है. जिसके अंदर फिश एक्वेरियम है.
कैसे पहुंचे यहां:
अगर आप हवाई मार्ग से आते हैं तो निकटतम हवाई अड्डा दरिमा हवाई अड्डा है जो अंबिकापुर जिले में है और यह जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगभग 93 किमी दूर है. रायपुर हवाई अड्डा बैकुंठपुर कोरिया से लगभग 333 किमी दूर है. अगर आप ट्रेन से आते हैं तो बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन इस झुमका बांध से लगभग 5 किमी दूर स्थित है. बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन से झुमका बांध तक अच्छी तरह से जुड़ा हुआ सड़क मार्ग है. वहीं अगर आप सड़क मार्ग से आते हैं तो यह कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर कोरिया से 3 किमी दूर स्थित है. सूरजपुर और अंबिकापुर से झुमका बांध के लिए प्राइवेट वाहनों की सुविधा भी मिलती है. आप चाहे तो अपनी निजी गाड़ी और टैक्सी किराए पर लेकर भी यहां आ सकते हैं.