पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड, 8 अधिकारियों की पहुंची टीम - CGKIRAN

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड, 8 अधिकारियों की पहुंची टीम

 


छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी का छापा पड़ा है. भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित निवास में ईडी की टीम 3 गाड़ियों में पहुंची है. सुबह 6 बजे बघेल के निवास में ईडी के अधिकारी पहुंचे. उनके साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद है. जानकारी के मुताबिक, बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी ने एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर में रेड मारी है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी है. 8 अधिकारियों की टीम ने शराब घोटाला मामले में छापा मारा है. कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उनके निवास पर पहुंचने लगी है.  इससे पहले 15 जुलाई को ईडी की टीम दुर्ग पहुंची थी. दुर्ग के दीपक नगर में छत्तीसगढ़ के बड़े होटल कारोबारी और सागर होटल के मालिक विजय अग्रवाल के बंगले पर ईडी का छापा पड़ा था. सुबह 6 बजे ईडी के अधिकारी दो गाड़ियों में सवार होकर होटल व्यवसायी के घर पहुंचे थे. इससे पहले 4 और 5 जुलाई को भी छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा पड़ा था.

बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र से पहले बजट सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ईडी ने छापा मारा था. यह जांच करीब 11 घंटे तक चली थी. उन्होंने खुद बताया था कि टीम उनके निवास से 32-33 लाख रुपए और दस्तावेज टीम ले गई. लगभग भूपेश बघेल के आवास सहित चैतन्य बघेल के घर और प्रदेशभर में कुल 14 ठिकानों पर दबिश दी थी. ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी की थी. 

भूपेश बघेल कार्यालय ने एक्स पर किया पोस्ट: ईडी रेड पर भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा." ED आ गई. आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था. भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है."

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून का आखिरी दिन है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने डीएपी खाद को लेकर काफी हंगामा किया. किसान विरोधी सरकार के नारे लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस विधायक वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने 30 से ज्यादा विपक्षी विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads