बलौदा बाजार में विशेष समाधान शिविर, हितग्राहियों मिला तुरंत लाभ - CGKIRAN

बलौदा बाजार में विशेष समाधान शिविर, हितग्राहियों मिला तुरंत लाभ


जिले के लाहौद गांव में सुशासन तिहार 2025 के तहत आयोजित विशेष समाधान शिविर में 10 ग्राम पंचायतों के 1756 लोग अपने आवेदन, समस्याएं और उम्मीदें लेकर पहुंचे. जिसका उन्हें तुरंत लाभ मिला. एक शिविर, 10 पंचायत, 1756 को मिला तुरंत लाभ: ग्राम पंचायत लाहौद में आयोजित इस शिविर में 10 पंचायतों – लाहौद, कोलिहा, गिंदोला, खम्हारडीह, चिरपोटा, मुण्डा, ताराशिव, परसाडीह, चिचिरदा और पंडरिया के सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. शिविर में कुल 4022 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1756 हितग्राहियों को उसी दिन तुरंत लाभ प्रदान किया गया. ये लाभ न केवल योजनाओं से जुड़े थे बल्कि सामाजिक सम्मान, वित्तीय सशक्तिकरण और सूचना की पारदर्शिता से भी जुड़े थे.

कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बना भरोसे का माहौल: इस शिविर में खुद कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, उपाध्यक्ष पवन साहु और जिला पंचायत सदस्य इंदु जांगड़े शामिल हुए. कलेक्टर ने जहां लोगों को जल संचयन की शपथ दिलाई, वहीं उन्होंने समाधान शिविर को शासन की "रिपोर्ट कार्ड व्यवस्था" बताया, जिससे सरकार की योजनाएं जमीनी स्तर तक सही ढंग से पहुंचे.

जब कलेक्टर ने ली जल संरक्षण की शपथ और गांवों से सीधा संवाद किया: कलेक्टर दीपक सोनी ने शिविर का नेतृत्व करते हुए कहा-"समाधान शिविर अब हमारी प्रशासनिक सोच का हिस्सा है। शासन की योजनाएं तभी सफल होती हैं जब वो सही व्यक्ति तक सही समय पर पहुंचे। हम सिर्फ सरकारी आंकड़े नहीं गिन रहे, हम लोगों के चेहरों की मुस्कान गिन रहे हैं." कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित जनों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई और बताया कि किस तरह आवास प्लस 2.0 के तहत वंचित लोगों को नए आवास दिए जा रहे हैं.

जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल ने क्या कहा?: "पहली बार हम खुद जनता के बीच आकर उनकी बात सुन रहे हैं. समाधान शिविर न सिर्फ योजनाओं को पहुंचा रहा है, बल्कि लोगों में सरकार के प्रति विश्वास भी बढ़ा रहा है."उनके साथ उपाध्यक्ष पवन साहू और जनपद सदस्य इंदु जांगड़े भी शिविर में सक्रिय रूप से शामिल रहीं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads