विंध्य को मुख्यमंत्री मोहन की सौगात, लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त जारी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज एक दिवसीय प्रवास पर विंध्य क्षेत्र के रीवा और सीधी जिले के दौरे पर हैं. सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज रीवा जिले के दिव्यगवां में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर ₹6.17 करोड़ की लागत से नवनिर्मित शासकीय बिरसा मुण्डा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया. जनजातीय गौरव के प्रतीक, भगवान बिरसा मुण्डा जी को समर्पित यह महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ेगा और मध्यप्रदेश को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करेगा. महाविद्यालय के शुभारंभ की क्षेत्र के नागरिकों एवं विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. वहीं सीधी में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं सिलेंडर रीफिलिंग के लिए हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की. साथ ही मुख्यमंत्री 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ रुपए की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक से अंतरित की.
अब तक इतनी राशि हुई ट्रांसफर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की मई माह की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रूपये अंतरित किया. लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 24वीं किस्त है. योजना में प्रत्येक लाड़ली बहना को प्रत्येक माह 1250 रूपये की राशि उनके खातों में अंतरित की जाती है. मध्य प्रदेश में जून 2023 से अप्रैल 2025 तक ₹35 हजार 329 करोड़ से अधिक राशि ट्रांसफर की गई है. जबकि 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में जनवरी 2024 से अप्रैल 2025 तक ₹25 हजार 332 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण हुआ है.
आज सीएम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि "सीधी जिले में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के बैंक खातों में राशि अंतरित करूंगा. मेरी बहनों का जीवन खुशहाल हो, यही मेरे जीवन का लक्ष्य और ध्येय है."