छत्तीसगढ़ में कोरोना की दस्तक, बढ़ने लगे मामले, संक्रमण से बचने बरते सावधानी - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में कोरोना की दस्तक, बढ़ने लगे मामले, संक्रमण से बचने बरते सावधानी


देश में कोराना के कई नए केस मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है. बीते कुछ दिनों में कोविड - 19 के केस दिल्ली, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में मिले हैं.  भारत में कोरोना के दो नए वेरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 की पुष्टि हुई है. ये वेरिएंट्स पहले से अधिक संक्रामक माने जा रहे हैं. कम से कम 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इनसे संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसे देखते हुए आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. कोविड मरीजों के मिलने के बाद लोगों में एक बार फिर घबराहट बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले फिर से सामने आने लगे हैं। सोमवार को दुर्ग और रायपुर में कुल दो नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज पाए गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या तीन हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर में लगभग 50 वर्षीय एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह महिला अवंति विहार इलाके की रहने वाली है। जांच में पाया गया कि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे संक्रमण का स्रोत अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। संक्रमित महिला का इलाज MMI नारायणा अस्पताल में जारी है। दुर्ग जिले में भी एक नया कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है।

लोगों से आग्रह है कि वे सावधानी बरतें, भीड़-भाड़ वाले इलाके में मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत परीक्षण कराएं और आवश्यक हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads