अब नहीं देनी होगी फोटो कॉपी, नया आधार एप लॉन्च - CGKIRAN

अब नहीं देनी होगी फोटो कॉपी, नया आधार एप लॉन्च


डिजिटल सुविधा और गोपनीयता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र ने एक नया आधार एप  लॉन्च किया. यह एप उपयोगकर्ताओं को अपने आधार विवरण को डिजिटल रूप से सत्यापित और साझा करने की सुविधा देगा. इससे आधार कार्ड ले जाने या फोटोकॉपी जमा करने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी. आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस एप को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि एप उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित डिजिटल माध्यमों से केवल आवश्यक डेटा साझा करने का अधिकार उनकी सहमत‍ि से देता है. उन्होंने कहा, "अब केवल एक टैप से, उपयोगकर्ता केवल आवश्यक डेटा साझा कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी पर पूरा नियंत्रण मिलता है."

एप की एक खास विशेषता फेस आईडी प्रमाणीकरण है, जो सुरक्षा को बढ़ाता है और सत्यापन को सहज बनाता है. आधार सत्यापन अब केवल एक क्यूआर कोड को स्कैन करके किया जा सकता है, बिल्कुल यूपीआई भुगतान की तरह. आधार सत्यापन यूपीआई भुगतान करने जितना ही सरल हो गया है. उपयोगकर्ता अब अपनी गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए अपने आधार विवरण को डिजिटल रूप से सत्यापित और साझा कर सकते हैं."

यह एप वर्तमान में अपने बीटा परीक्षण चरण में है. इसे मजबूत गोपनीयता सुरक्षा उपायों के साथ डिजाइन किया गया है.ह सुनिश्चित करता है कि आधार विवरण में जालसाजी, संपादन या दुरुपयोग नहीं किया जा सकता है. जानकारी सुरक्षित रूप से और केवल उपयोगकर्ता की अनुमति से साझा की जाती है. 

नए आधार ऐप की विशेषता

जिस तरह से UPI पेमेंट में QR कोड स्कैन किया जाता है, उसी तरह आधार वेरिफिकेशन भी अब उतना ही सरल होगा.

ऐप की वजह से अब आधार की फोटोकॉपी या स्कैन की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि सब कुछ ऐप से हो जाएगा.

मोबाइल ऐप में फेस आइडेंटिफिकेशन से लॉगिन और वेरिफिकेशन की सुविधा होने से सुरक्षा और बढ़ जाएगी.

इसके होने से अब होटल, दुकान या अन्य स्थानों पर आधार कॉर्ड की कॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इसकी 100 प्रतिशत प्रक्रिया डिजिटल है और इसमें आपकी पहचान पूरी तरह से सेफ रहेगी.

इस ऐप से आधार कार्ड से जुड़े डेटा के लीक होने का खतरा काफी कम हो जाएगा.

आधार की जानकारी में किसी तरह की छेड़छाड़ या किसी तरह का फर्जीवाड़ा करना मुश्किल होगा.

काफी कम टाइम में और सरल तरीके से आधार का वेरिफिकेशन हो जाएगा.

पुराने तरीकों की तुलना में इसमें यूजर की सुरक्षा और अधिक होगी.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads