आईपीएल में आज लखनऊ और चेन्नई का मुकाबला, - CGKIRAN

आईपीएल में आज लखनऊ और चेन्नई का मुकाबला,

 


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 30वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में जहां, लखनऊ का अब तक मिला-जुला प्रदर्शन रहा है. वहीं, सीएसके ने खराब प्रदर्शन से अपने फैंस को नाराज किया. फिलहाल, अंक तालिका में जहां लखनऊ चौथे स्थान पर काबिज है जबकि सीएसके सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी. लखनऊ ने अभी तक मिला-जुला खेल दिखाया है और 6 में से 4 मैच जीते हैं और 2 मैच गंवाए हैं. लखनऊ को इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में उसने शानदार जीत दर्ज की है. आज सीएसके के खिलाफ मैच में लखनऊ की नजरें जीत दर्ज कर अमूल्य 2 अंक हासिल करने पर होगी.

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अपने फैंस को खासा निराश किया है. नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कमान में टीम ने 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता और 4 मैच गंवाए. गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी की कप्तानी में खेले गए एकमात्र मुकाबले में भी उसे हार का सामना करना बड़ा. 5 बार की चैंपियन ने 6 मैचों में सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है और लगातार 5 मैच गंवाकर एक शर्मानाक रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि, सीएसके के हाई हार्ड फैंस को उम्मीद है कि धोनी की कप्तानी में जल्द ही टीम की किस्मत बदलेगी और वह जीत की पटरी पर लौटेगी. सीएसके के सामने आज लखनऊ को उसे होम ग्राउंड पर हराने की चुनौती होगी. लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों अब तक 5 आईपीएल मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान 3 मैचों में लखनऊ ने शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, सीएसके ने सिर्फ 1 बार लखनऊ को हराया है. दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के लिए मैच जीतना काफी अहम है, ऐसे में दोनों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads