छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों को बड़ी सफलता, अलग-अलग जगहों से 22 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उसूर, जांगला और नेलसनार थाना क्षेत्र से 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नक्सलियों के पास से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान जारी है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को उसूर थाना से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन को गश्त में रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने टेकमेटला गांव के जंगल से सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि इसी तरह जिले के जांगला थाना से जिला बल, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के संयुक्त दल को बेलचर, भुर्रीपानी और कोटमेटा गांव की ओर गश्त में रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बेलचर गांव के जंगल से छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली का तार, बैटरी, खुदाई का औजार और अन्य सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के नेलसनार थाना से सुरक्षाबलों को कांदाकरका गांव की ओर रवाना किया गया था। सुरक्षाबलों ने कांदाकरका के जंगल से नौ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली का तार, बैटरी, खुदाई का औजार, नक्सल साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।