बेटे ने सड़क पर काटा केक... महापौर को शहर की जनता से मांगनी पड़ी माफी - CGKIRAN

बेटे ने सड़क पर काटा केक... महापौर को शहर की जनता से मांगनी पड़ी माफी


सड़क पर बर्थ डे मनाने और केक काटने पर कड़ी कार्रवाई के मुख्य सचिव के निर्देश को नवनिर्वाचित महापौर और भाजपा नेत्री मीनल चौबे के बेटे के वीडियो ने चुनौती दे दी है। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को ही बैठक लेकर सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को सड़क पर केक काटने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी बीच शनिवार को ही महापौर के बेटे का सड़क पर केक काटते और फटाखे फोड़ते हुए वीडियो प्रसारित हो रहा है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीच सड़क पर फिर से जन्मदिन मनाने का मामला सामने आया है। रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे ने 27 फरवरी की देर रात चंगोराभाटा इलाके में सड़क पर दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था। जबकि सड़क पर जन्मदिन मनाना बैन है। मुख्य सचिव ने कहा था कि सड़क चलने के लिए होती है इवेंट के लिए नहीं। मेयर के बेटे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी। वहीं, मेयर के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बड़ी बात ये है कि एक ऑटो ड्राइवर की शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है। कांग्रेस ने पूरे मामले को आड़े हाथों लिया है। सभी के लिए एक समान नियम रखते हुए कार्रवाई की मांग की है। इससे पूर्व सड़क पर बर्थ डे मनाने के मामले में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सहित 10 लोगों को जेल हुई थी।

मीनल चौबे ने मांगी माफी

सड़क पर केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद मेयर मीनल चौबे ने रायपुर की जनता से माफी मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। हालांकि कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि नियम सबके लिए बराबर होना चाहिए। इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads