भारतीय सिनेमा के दिग्गजों ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर इंडियन टीम को दी बधाई
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में ऐतिहासिक जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली. भारत की इस शानदार जीत से पूरा देश गदगद हो उठा है. पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा है. इस शानदार जीत का जश्न फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में भी देखने को मिला है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी तक ने भारतीय टीम की शानदार जीत का जश्न मनाया है. अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी, विक्की कौशल, अजय देवगन, अल्लू अर्जुन, महेश बाबू समेत कई सितारों ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने तुरंत अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा किया और टीम की तारीफ की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, चैंपियनशिप विक्ट्री- शांत, संयमित और सुनियोजित, कोई तमाशा नहीं, कोई घबराहट नहीं, बस एक बेहतरीन प्रदर्शन भारत का.
साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देने वाली इंडियन टीम की सराहना की है. उन्होंने एक्स हैंडल पर टीम का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, गर्व और खुशी, बधाई हो टीम इंडिया, भारत - चैंपियन, जय हिंद.'
सुनील शेट्टी ने लिखा, 'एक बार फिर चैंपियन, टीम इंडिया ने क्या शानदार प्रदर्शन किया-धैर्य, कौशल और जुनून, एक पूरे टीम एफर्ट के साथ, हर खिलाड़ी ने तब आगे बढ़कर काम किया जब इसकी जरूरत थी. बधाई हो, चैंपियन.'
बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा की सफलता का जश्न मना रहे हैं. भारतीय टीम की जीत ने उनके इस जश्न को दुगुना कर दिया है. विक्की कौशल ने टीम की जीत का जश्न मनाते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है और टीम की तारीफ की है साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भारत के आईसीसी ट्रॉफी जीतने के तुरंत बाद एक्स हैंडल पर तुरंत पोस्ट साझा किया. पुष्पा 2 स्टार ने अपने पोस्ट में टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा है, 'चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर हमारी टीम को हार्दिक बधाई.'
गेम चेंजर स्टार राम चरण ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है. आरआरआर स्टार ने एक्स हैंडल का सहारा लेते हुए लिखा है, 'क्या मैच था. जीत हासिल करने के लिए हमारे चैंपियन को बधाई.' राम चरण के अलावा जूनियर एनटीआर ने भी ब्लू टीम को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, 'चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई. लगातार दो बार अपराजित रहना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है.'
मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल ने मेन इन ब्लू टीम को बधाई दी है. एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए मोहनलाल ने लिखा है, 'चैंपियंस ट्रॉफी हमारी है. हमारे ब्लू बॉय का यादगार प्रदर्शन. इस शानदार जीत का जश्न मनाने का समय आ गया है. देश को आप पर गर्व है.'
साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने टीम इंडिया की सराहना करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा है, 'टीम इंडिया को शानदार जीत और लगातार आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर बधाई. पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखा. शानदार खेल दिखाया, चैंपियन.'
कीर्ति सुरेश ने लिखा है, 'पूरे सीजन में अपराजित रहने और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को वापस घर लाने के साथ, मेन इन ब्लू ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे असली चैंपियन हैं. इस शानदार जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई.'
आयुष्मान खुराना ने अपने सूट से ब्रेक लेकर मैच का आनंद लिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम इंडिया के जीतने के बाद वे और उनकी पूरी टीम जश्न मनाते हुए दिख रहा है.
इनके अलावा आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, वरुण धवन, सामंथा रुथ प्रभु महेश बाबू, रवि तेजा, रश्मिका मंदाना, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव, शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना, सुष्मिता सेन समेत कई सितारो ने भी टीम की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
