विधानसभा बजट सत्र का 10वां दिन आज, सीएम साय एनर्जी इन्वेस्टर समिट में होंगे शामिल - CGKIRAN

विधानसभा बजट सत्र का 10वां दिन आज, सीएम साय एनर्जी इन्वेस्टर समिट में होंगे शामिल


छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन आज सदन में विभिन्न विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. आदिमजाति विकास मंत्री रामविचार नेताम और वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने-अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे. कांग्रेस और बीजेपी के विधायक मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन विभाग और खाद्य मंत्री का ध्यान महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर आकर्षित करेंगे. सदन में पांच याचिकाओं की प्रस्तुति होगी और वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के विभाग से जुड़े विषयों के साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और महिला एवं बाल विकास मंत्री के विभागों पर भी चर्चा होगी.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट 2025 में शिरकत करेंगे. यह समिट सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी, जिसका आयोजन ऊर्जा विभाग छत्तीसगढ़ कर रहा है. इस समिट के दौरान ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के साथ कई महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. इस मौके पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

 राजधानी के शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में 10 मार्च को शून्य से 16 साल उम्र तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन किट और बाल रक्षा किट का वितरण किया जाएगा. इस दौरान बच्चों को स्वर्णप्राशन भी कराया जाएगा. हर महीने पुष्य नक्षत्र में यह प्राशन कराया जाता है. सोमवार को होने वाले स्वर्ण प्राशन में आयुष विभाग की संचालक इफ्फत आरा, संयुक्त संचालक डॉ. सुनील दास तथा आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. जी. आर. चतुर्वेदी भी बच्चों को स्वर्णप्राशन किट एवं बाल रक्षा किट वितरण के दौरान उपस्थित रहेंगे. आयुर्वेद अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जोशी ने बताया कि सोमवार को आयुर्वेद अस्पताल पहुंचने वाले पहले 800 बच्चों को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली से प्राप्त स्वर्णप्राशन किट एवं बाल रक्षा किट वितरित किए जाएंगे. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads