महिलाओं के लिए बजट में बड़ी घोषणा, महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ रुपये का बजट - CGKIRAN

महिलाओं के लिए बजट में बड़ी घोषणा, महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ रुपये का बजट


छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि राज्य में महतारी वंदन योजना के लिए 5 हजार 500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इससे पहले इस योजना के लिए 3000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था।  छत्तीसगढ़ सरकार का बजट वित्त मंत्री ओपी ने पेश किया। बजट में छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। बजट में सरकार ने महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी सौगात दी है। बता दें कि महतारी वंदन योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ राज्य की करीब 70 लाख महिलाओं को मिलता है। महतारी वंदन योजना की राशि बढ़ाने के बाद माना जा रहा है कि नई महिलाओं के रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस भी शुरू हो सकती है। जिससे उन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा जो पहली बार रजिस्ट्रेशन करवाने से चूक गई थीं।

इस बार के बजट में सरकार ने महतारी वंदन योजना के लिए राशि में बंपर बढ़ोत्तरी की है। पिछली बार इस योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया था। इस बार महतारी वंदन योजना के लिए 5,500 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य के विकास में महिलाओं का अहम योगदान है।

महिलाओं के लिए घोषणाएं

बजट में महतारी वंदन योजना के अलावा कई और योजनाओं की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- 3 साल में हमने 8 लाख महिला सदस्यों को लखपति दीदी योजना के तहत लखपति बनाने का लक्ष्य रखा है। वहीं, 7 वर्किंग वूमेन हॉस्टल के लिए 79 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए 5 करोड़, सखी सेंटर के लिए 20 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। वहीं नए आंगनबाड़ी के लिए 42 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।

नर्सिंग कॉलेज की घोषणा

वित्त मंत्री ने कहा- प्रदेश में आठ से बढ़कर 20 हो जायेगी नर्सिंग कॉलजों की संख्या। नए नर्सिंग कॉलेज के लिये 34 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 12 अतिरिक्त नर्सिंग की होगी स्थापना, 6 नये फिजियोथैरेपी कॉलेज के लिए 6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। निफ्ट की स्थापना के लिये 50 करोड़ रुपये का प्रावधान, नई भर्तियों की स्वीकृति की घोषणा की गई है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads