केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगाआईपीएल 2025 का पहला मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के उद्घाटन मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने अपने कप्तानों को बदल दिया है. गत चैंपियन केकेआर ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की कमान सौंपी है. वहीं, आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बनाया है. आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे. इन दोनों ही मैचों में केकेआर ने आरसीबी को हराया था. दोनों टीमों के बीच 2021 से अब तक कुल 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें आरसीबी सिर्फ 2 बार केकेआर को हराने में सफल हुई है. हालांकि, इस सीजन में दोनों टीमें मजबूत दिख रही हैं, ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के बाद से दोनों टीमें एक नए अवतार में नजर आएंगी. पिछले सीजन में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयर अय्यर अब पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान बन गए हैं. वहीं, गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद केकेआर ने ड्वेन ब्रावो को टीम मेंटॉर बनाया है. आरीसीबी में कई बड़े बदलाव हुए हैं फिल साल्ट के आने से बल्लेबाजी को मजबूती मिला है. वहीं, जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार के टीम में होने से तेज गेंदबाजी आक्रमण धारदार हुआ है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 20 मैचों में केकेआर ने जीत हासिल की है. वहीं, 14 बार आरसीबी ने जीत दर्ज की है.