किसानों के लिए खुशखबरी PM मोदी ट्रांसफर करेंगे सम्मान निधि की 19वीं किस्त - CGKIRAN

किसानों के लिए खुशखबरी PM मोदी ट्रांसफर करेंगे सम्मान निधि की 19वीं किस्त

 


24 फरवरी को लगभग 9.80 करोड़ किसानों को 19वीं किस्त में 22,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी.  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों किसानों के लिए खुशखबरी है. 24 फरवरी 2025 को किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है. बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी बजट दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  19वीं किस्त के तहत 2000 रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि का कार्यक्रम ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर राज्य सरकारें आयोजन करेगी. 731 कृषि विज्ञान केंद्रों (KVK) में भी आयोजन होगा. राज्यों के कृषि मंत्री और सांसद व विधायक भी अपने-अपने क्षेत्रों में इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले हैं. इसका सीधा प्रसारण डीडी किसान, माय गव पर वेबकास्ट, यूट्यूब, फ़ेसबुक और देशभर के 5 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर पर भी किया जाएगा. लगभग ढाई करोड़ किसान भौतिक और वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

 केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि  मोदी"पीएम किसान" की 19वीं किस्त की राशि बिहार के भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान समारोह के मंच से ट्रांसफर करेंगे. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 19वीं किस्त में 22,000 करोड़ रुपए की राशि देशभर के लगभग 9.80 करोड़ किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पीएम किसान की 18वीं किस्त में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा किसानों के खातों में 20,665 करोड़ रु. दिए गए थे.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उत्पादन बढ़े, उत्पादन लागत घटे, उत्पादन के ठीक दाम मिले, फसलों के नुकसान की भरपाई हो, कृषि का विविधीकरण हो, प्राकृतिक खेती जैसे मिशन के अभियान सफल हो, लागत घटे, इसके लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय लगातार काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में प्रारंभ की थी. कोई पात्र किसान छूट गया है तो उसका नाम जोड़ने की प्रक्रिया कृषि मंत्रालय चलाता रहा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान सम्मान निधि ने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है. इस योजना के तहत 6 हजार रु. तीन किश्तों में सीधे दिए जाते हैं. अभी तक लगभग 3.46 लाख करोड़ रु. किसानों के खातों में डाले गए हैं. 19वीं किश्त जारी होते ही कुल 3.68 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुंच जाएंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (IFPRI) ने पीएम किसान स्कीम का स्वतंत्र अध्ययन किया है, जिसमें पता चला कि इस योजना के तहत प्राप्त धनराशि ने किसानों की ऋण बाधाओं को दूर करने में मदद की है. किसानों की जोखिम लेने की क्षमता बढ़ी है.

भागलपुर से करेंगे ₹22,000 करोड़ जारी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में एक समारोह में पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे। यह राशि पात्र किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चौहान ने कहा कि 18वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ से बढ़ गई है। फरवरी 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) योजना है। इस स्कीम ने किसानों को बीज और उर्वरकों की खरीद के लिए अपने खर्चों को पूरा करने में मदद की है।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads