नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में CM विष्णुदेव साय समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल - CGKIRAN

नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में CM विष्णुदेव साय समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

 


नगर पालिक निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह कल दोपहर 3 बजे सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित होगा. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नगर निगम प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इस भव्य समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम अध्यक्ष होंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, मंत्री केदार कश्यप, रामविचार नेताम, ओ.पी. चौधरी, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी समारोह में शामिल होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंहदेव, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब और अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू उपस्थित रहेंगे.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads