नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की अहम बैठक, मुख्यमंत्री साय ने जनता का जताया आभार - CGKIRAN

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की अहम बैठक, मुख्यमंत्री साय ने जनता का जताया आभार


नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगमों के सभापति और नगरपालिकाओं-नगर पंचायतों में उपाध्यक्ष चुनाव के परिप्रेक्ष्य में एक जरूरी बैठक भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में सोमवार को रखी गई. बैठक में सम्भाग प्रभारी-सह प्रभारी, नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टि से जिला प्रभारी-सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष, नगर निगमों के संगठन प्रभारी-सह प्रभारी (चुनाव-2025), नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत के नियुक्त पर्यवेक्षक और नगरीय निकाय की प्रदेशस्तरीय टीम ने शिरकत की.

भाजपा सोच-समझकर वादे करती है, जो वादे किए हैं उन्हें शत-प्रतिशत पूरा करेंगे : मुख्यमंत्री साय

 प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत हमारे शीर्ष नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं की जीत है. हमें मिल रहा सम्मान स्वागत सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत है. जो सफलता भाजपा ने हासिल की है वो पहले कभी नहीं मिली थी. प्रदेश के हर कोने में हमने विकास कार्य शुरू किए हैं. हमारे रोड शो में जैसी भीड़ उमड़ रही थी उससे ही जीत का विश्वास हो गया था. हमारे वरिष्ठ नेता शिवप्रकाश जी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन जी का भी लागतार मार्गदर्शन मिलता रहा. कई जगहों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों घोषित नहीं कर पाई. जनता का अपार आशीर्वाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ाता है, हम उस पर पूरी तरह खरे उतरेंगे,जनता के कार्यों के लिए हम दिन-रात काम करेंगे, कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. भाजपा कांग्रेस की तरह नहीं है. कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए कुछ भी वादे करती है और इसे पूरा नहीं करती परन्तु भाजपा सोच-समझकर वादे करती है जो भी वादे किए गए उसे भाजपा शत-प्रतिशत पूरा करेगी.

 कार्यकर्ताओं की मेहनत से हासिल कर लिया मुकाम  : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष 

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि हम सबने लक्ष्य रखा था जो एक बड़ी चुनौती था कि पंचायत से पार्लियामेंट भाजपा का परचम लहराना चाहिए आप सबकी मेहनत से ये हासिल कर लिया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है, इसके लिए मैं अध्यक्ष के नाते हाथ जोड़कर सबका अभिनंदन करता हूं. प्रदेश में लगातार विकास के कार्य हुए व लोगों ने इस बात को महसूस किया कि जो भाजपा कहती है वो करती है. मोदी जी की गारंटी को जिस प्रकार विष्णु देव साय सरकार ने नीचे तक पहुंचाया है यह जीत उसका प्रभाव है.जनता के विकास पर मुहर लगाई है.जनता का हम बहुत बहुत अभिनंदन करते है. पंचायत चुनाव के 33 जिलों में 30 जिलों में भाजपा प्रचंड जीत की ओर है ये एक बड़ा जनादेश है. भाजपा के कमल फूल के सामने कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं दी. छत्तीसगढ़ की यह जीत पूरे देश में हुई बड़ी जीतों में एक है. राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी इस हेतु छत्तीसगढ़ भाजपा को बधाई दी है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जनता के आशीर्वाद से हम सब एक बड़े फलदार वृक्ष बन चुके है जो वृक्ष जितना फलदार होता है उतना झुका हुआ होता है इसी प्रणाली से हम सब कार्य करेंगे. श्री देव ने कहा कि नगर निगम सभापति ,नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 4 से 6 मार्च, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 9 से 11 मार्च तक हमें सारी प्रकिया को पूर्ण करना है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads