छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासी अटकलें हुई तेज, रेस में कई दिग्गज
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर हैं इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासी अटकलें एक बार फिर से तेज हो गई हैं। कैबिनेट में दो मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में सीनियर और जूनियर विधायकों को मौका दिया जा सकता है। नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अब एक बार फिर से कैबिनेट विस्तार की कवायद तेज हो गई है। सीएम ने दिल्ली दौरे में बुधवार को पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात की है। वहीं, गुरुवार को वह दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। सीएम ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर निकाय चुनाव में बंपर जीत की जानकारी दी इसके साथ ही कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा की। विष्णुदेव साय की सरकार में अभी दो विधायक मंत्री बन सकते हैं। ऐसे में दो विधायक कौन होंगे इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। माना जा रहा है कि सरकार बस्तर क्षेत्र के किसी नेता को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है।
हरियाणा फॉर्म्युला हो सकता है लागू
प्रदेश में यदि हरियाणा फॉर्म्युला को लागू किया जाता है तो फिर तीन मंत्री बनाया जा सकता है, ऐसे में दो सीनियर और एक जूनियर विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। विष्णुदेव साय की कैबिनेट में अभी सभी वर्गों को साधा गया है। इसके अलावा सीनियर की बात की जाए तो केवल रामविचार नेताम ही सीनियर मंत्री हैं। बाकि सभी मंत्री कोई एक बार का विधायक है तो कोई दो बार का। ऐसे में बीजेपी सीनियर नेताओं को पार्टी में शामिल कर सकती है।
नाम फाइनल करके आएंगे सीएम
दावा किया जा रहा है कि सीएम विष्णुदेव साय इस बार दिल्ली दौरे से वापस लौंटेगे तो नाम फाइनल करके ही आएंगे। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद किसी को मंत्री नहीं बनाया गया था जबकि कैबिनेट विस्तार के समय एक मंत्री की जगह रिक्त थी। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही कैबिनेट विस्तार कर सकती है। हालांकि कैबिनेट विस्तार की रेस में कई सीनियर विधायकों के नाम की अटकलें लगाई जा रही हैं।