नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आज, 9 बजे से गिनती हो जाएगी शुरू - CGKIRAN

नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आज, 9 बजे से गिनती हो जाएगी शुरू

 


छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों का इंतजार आज खत्म हो रहा है. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में 72.33 प्रतिशत वोट डाले गए थे. इनमें से पुरुष 73.26 और महिलाएं 71.75 प्रतिशत हैं. यानी, पुरुषों ने महिलाओं से करीब डेढ़ प्रतिशत ज्यादा मतदान किया. जबकि, महिला मतदाता 29 जिलों में पुरुषों से ज्यादा हैं. आज 15 फरवरी को निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. उसके बाद EVM खोली जाएंगी और गिनती शुरू हो जाएगी.  छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की निकायों के लिए  सेजबहार में  स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां के 70 वार्डों के 1095 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती लगभग 15 राउंड में पूरी होने की संभावना है.104 मतगणना टेबल और पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 10 टेबल लगाए गए हैं.यहां रायपुर नगर निगम के अलावा 5 नगर पालिकाओं और 5 नगर पंचायतों में भी मतगणना होगी, जिनमें आरंग, तिल्दा-नेवरा, अभनपुर, गोबरा-नवापारा, मंदिरहसौद, कुंरा, माना कैंप, खरोरा, चंदखुरी, समोदा शामिल हैं.

10:30 बजे से आने शुरू हो जाएंगे नतीजे, निगमों के लिए करना होगा इंतजार

:निकाय चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती शुरू होगी. 9 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद EVM की गिनती शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि आज सुबह 10:30 बजे से 11 बजे के बीच नगर पंचायतों के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. लेकिन नगर निगमों के लिए थोड़ा वक्त लग सकता है. नगर निगम के लिए 12 से 1 बजे के बीच नतीजे आने की पूरी संभावना है.  

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads