रायपुर में मेयर मीनल चौबे सहित 70 पार्षद आज लेंगे शपथ - CGKIRAN

रायपुर में मेयर मीनल चौबे सहित 70 पार्षद आज लेंगे शपथ

 


शहर की दूसरी महिला महापौर के तौर पर मीनल चौबे और 70 वार्डों के पार्षद गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। इंडोर स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह इन्हें शपथ दिलाएंगे।  कार्यक्रम में इस दौरान बतौर अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे। समारोह में पांच हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है, जिनके लिए कुर्सियां भी सज चुकी हैं।अतिथियों और पार्षदों के लिए अलग-अलग स्टेज बनाए गए हैं। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी एक स्टेज बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम शुरू होने से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, अध्यक्ष के तौर पर डॉ. रमन सिंह, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री राम विचार नेताम, मंत्री ओपी चौधरी उपस्थित होंगे।शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीनल चौबे की एमआइसी के चर्चित नामों पर मुहर लग सकती है। वहीं, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के नाम भी सामने आ सकते हैं। 14 सदस्यीय मेयर इन काउंसिल (एमआइसी) गठित होनी है। एमआइसी के सभी सदस्य अलग-अलग विभागों के अध्यक्ष कहलाएंगे।  निगम सरकार की नई परिषद में अनुभवियों के साथ कई नए चेहरों को भी मौका मिलने के आसार हैं। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads