महतारी वंदन योजना : दूसरे चरण के आवेदन हेतु जल्द खोला जाएगा पोर्टल - CGKIRAN

महतारी वंदन योजना : दूसरे चरण के आवेदन हेतु जल्द खोला जाएगा पोर्टल


छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं के लिए खूशखबरीं है। एक बार फिर मौका आने वाला है जल्द ही महतारी वंदन योजना के लिए फिर से फॉर्म भरे जाएंगे। देश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार इनके माध्यम से पात्र महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। इनमें कई राज्य सरकारें अपने स्तर पर योजनाएं बनाकर महिलाओं को लाभान्वित कर रही हैं। इस सूची में छत्तीसगढ़ भी शामिल है। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में महतारी वंदन योजना संचालित कर रही है, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना की वित्तीय सहायता देती है। इस बीच राज्य सरकार की इस फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह अपडेट योजना में फिर किए जाने वाले आवेदन से जुड़ा हुआ है। मीडिया से बात करते समय इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने यह जानकारी दी।

महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि महतारी वंदन योजना के पहले चरण में बड़े पैमाने पर आवेदन प्राप्त हुए थे। सरकारी आंकड़े के अनुसार, प्रदेश की 70 लाख पात्र महिलाओं ने महतारी वंदन योजना में लाभ के लिए आवेदन किया था। जहां तक फिर से इस योजना में आवेदन का सवाल है, तो इसके लिए विभाग द्वारा जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा और फिर से आवेदन लिए जाएंगे। गौरतलब है कि इस योजना के पहले चरण के आवेदन में भी बड़ी संख्या में महिलाओं के नाम छूट गए थे। उन्हें इस योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ा है। ऐसे में इन वंचित महिलाओं को इंतज़ार हैं कि उन्हें दूसरे चरण के आवेदन में योजना का लाभ जरूर मिलेगा।

 महतारी वंदन योजना का दूसरा चरण यानी दोबारा पोर्टल खोलने की बात पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि चुनाव के बाद फिर से पोर्टल खोला जाएगा. मैं मानती हूं कि कुछ महिलाएं छूट गईं हैं. फिर से पोर्टल खुलेगा और जो पात्र महिलाएं हैं, वो आवेदन करेंगी तो उनको भी एक हजार रुपए इस योजना के तहत मिलेंगे.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads