छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव का बजा बिगुल
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. नगरीय निकाय के चुनाव एक चरण में होंगे. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा, जो 17, 20 और 23 फरवरी 2025 को होगा. यानी 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव होंगे और 15 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय चुनाव के लिये मतगणना होगी। वहीं पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराये जाएंगे। यानी 17, 20, 23 फरवरी को होंगे पंचायत चुनाव के वोटिंग कराये जाएंगे। नगर निगम, पालिका और नगर पंचायत के चुनाव परिणाम 15 फरवरी को जारी होंगे, जबकि जिला पंचायत के परिणाम चुनाव के तुरंत बाद जारी हो जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 22 से 28 जनवरी तक नामांकन शुरू हो जायेगा। 24 फरवरी तक निकाय चुनाव संपन्न हो जायेंगे। इसी के साथ ङी छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू हो चुकी है। नगरीय निकाय के लिये दो दिन बाद यानी 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 कार्यक्रम
11 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय चुनाव के लिये होंगे मतदान
15 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय चुनाव की होगी मतगणना
एक ही चरण में होंगे नगरीय निकाय चुनाव
17, 20, 23 फरवरी को होंगे पंचायत चुनाव के वोटिंग
18, 21 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की मतगणना
27 जनवरी से 3 फरवरी पंचायत चुनाव के लिये होंगे नामांकन
तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
22 से 28 जनवरी तक नगरीय निकाय चुनाव के होंगे नामांकन
31 जनवरी तक होगी नाम वापसी
24 फरवरी तक निकाय चुनाव संपन्न हो जायेंगे।
जिला पंचायत सदस्यों के 433 पदों के लिये होंगे चुनाव
10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में होंगे चुनाव
18 तरह के पहचान पत्र मान्य किये गये हैं
नगरीय निकाय में ईवीएम से होंगे चुनाव
ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर से होंगे चुनाव
छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने आज नवा रायपुर स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव कार्यक्रम की घोषण करते हुए कहा कि चुनाव के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। प्रदेश में नगरीय निकायों के तहत 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन होंगे। वहीं दुर्ग और सुकमा जिले के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिये 5 वार्डों में उप निर्वाचन कराया जायेगा।
11 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव
नगर निगम- 10
नगर पालिका- 49
नगर पंचायत - 114
दुर्ग और सुकमा जिले के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों के लिये 5 वार्डों में होगा उप निर्वाचन
नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन में कुल 44,74,269 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिला और 512 अन्य मतदाता शामिल हैं। उप निर्वाचन में कुल 16,181 वोटर्स मतदान शामिल हैं। आयोग ने मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया है। कुल मतदान केन्द्र 5,970 और उप निर्वाचन के लिये कुल 22 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं।
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 कार्यक्रम
11 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में होंगे मतदान
15 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में होगी मतगणना
15 फरवरी को ही जारी होंगे नतीजे
22 से 28 जनवरी तक नगरीय निकाय चुनाव के होंगे नामांकन
नामांकन की जांच- 29 फरवरी 2025
नाम वापसी अंतिम तिथि - 31 जनवरी 2025
चुनाव चिन्ह का आवंटन- 31 जवनरी
एक ही चरण में होंगे नगरीय निकाय चुनाव
24 फरवरी तक नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो जायेंगे।
जिला पंचायत सदस्यों के 433 पदों के लिये होंगे चुनाव
10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में होंगे चुनाव
18 तरह के पहचान पत्र मान्य किये गये हैं
ईवीएम से होंगे चुनाव
इस बार नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से ही होंगे। इसके अलावा पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। चुनाव को लेकर 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था। हाल ही में प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। 192 नगरीय निकायों के लिए आरक्षण हुआ था। इसमें 14 नगर निगमों के मेयर, 54 नगर पालिकाओं और 124 नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी हुई थी।
1 लाख 75 हजार 258 पदों पर होंगे चुनाव
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य के 433, जनपद पंचायत सदस्य के 2 हजार 973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11 हजार 672 एवं वार्ड (पंच) के 1 लाख 60 हजार 180 कुल 1 लाख 75 हजार 258 पदों पर निर्वाचन कराए जायेंगे। जिसमें 78,20,202 पुरुष निर्वाचक 79,92,184 महिला निर्वाचक 194 अन्य निर्वाचक सहित कुल 1,58,12,580 निर्वाचक त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 में मतदान करेंगे। आयोग ने मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया जा चुका है। पंचायत आम निर्वाचन के मतदान के लिए कुल मतदान केन्द्र 31,041 हैं, जिनमें से 7,128 संवेदनशील और 2,161 अति संवेदनशील हैं।
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025 कार्यक्रम
निर्वाचन सूचना का प्रकाशन- 27 जनवरी 2025
17, 20, 23 फरवरी को होंगे पंचायत चुनाव के लिये वोटिंग
18, 21 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की मतगणना
27 जनवरी से 3 फरवरी तक पंचायत चुनाव के लिये होंगे नामांकन
नाम वापसी की अंतिम तिथि -6 फरवरी 2025
चुनाव चिन्ह का आवंटन- 6 फरवरी 2025
कुल तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
जिला पंचायत सदस्यों के 433 पदों के लिये होंगे चुनाव
बैलेट पेपर सें होंगे चुनाव
जानें नगर निगम और नगर पालिका के सीटों पर आरक्षण की स्थिति
इस बार पांच नगर निगमों में महिलाओं को आरक्षण दिया गया है। 54 नगर पालिकाओं में से 18 सीटों को महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखा गया है। 3 सीटें अनुसूचित जाति (SC), 2 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST), 4 सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और 9 सीटें सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित रखी गई हैं।