रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, समर्थन में मंत्री समेत एक दर्जन से ज्यादा विधायक उतरे - CGKIRAN

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, समर्थन में मंत्री समेत एक दर्जन से ज्यादा विधायक उतरे


छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में अब निर्णायक दौर का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा सुनियोजित और मजबूत प्रचार अभियान चला जनता को अपने पक्ष में करने को प्रयासरत है. इसी के तहत सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर रोड शो कर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू के साथ क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया. इस दौरान मतदाताओं को भाजपा सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया गया और सुनील सोनी को एक सक्षम और जिम्मेदार उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत उन्हें जिताने की अपील की. रोड शो में उमड़ी महिलाओं-युवाओं की भीड़ और जनता का उत्साह देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल और भी ऊंचा हुआ है. हालांकि इसमें एक बड़ा अंतर भी है. बीजेपी जहां स्थानीय नेता के भरोसे ही चुनाव जीतने की योजना पर काम कर रही है. वहीं कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण के लिए पूरी ताकत लगती है. माना जा रहा है कि तीन दशक के बाद इस सीट से बीजेपी ने अपने उम्मीदवार को बदला है तो इस बार जनता इस सीट पर बीजेपी को बदलेगी. इसी उम्मीद को लेकर के कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. वहीँ बीजेपी को इस बात का भरोसा है कि रायपुर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल के भरोसे ही वो जीत जाएगी. हालांकि इस बात को लेकर बृजमोहन अग्रवाल भी दावा कर चुके हैं कि रायपुर दक्षिण की सीट पर मैं ही चुनाव लड़ रहा हूं. मेरे बगैर रायपुर दक्षिण सीट का चुनाव सफल नहीं होगा. यही बात शायद बीजेपी के के भी चल रही है कि जब बृजमोहन अग्रवाल हैं तो की पक्की है.

रायपुर दक्षिण में कमल खिलाने के लिए भाजपा के चार मंत्री सहित एक दर्जन से अधिक विधायक विभिन्न मंडल और वार्डों में जनता से मिलकर सुनील सोनी को दिखाने की अपील कर रहे हैं. इनमे मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री टंक राम वर्मा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री लखन देवांगन, विधायक अजय चंद्राकर, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा सुशांत शुक्ला अनुज साहू, गुरु खुशवंत साहेब, गजेन्द्र यादव, ललित चंद्राकर, इंद्र कुमार साहू, रोहित साहू, पुन्नू लाल मोहले, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, योगेश्वर राजू सिन्हा, धरम लाल कौशिक ने पूरे क्षेत्र में जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा विधायकगण छोटी बड़ी बैठकें लेकर सामाजिक समीकरणों को साधने का प्रयास किया गया. नेताओं ने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें भाजपा की नीतियों एवं विकास के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में बताया. इस दौरान क्षेत्र के विकास, रोजगार, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई.

भाजपा का यह अभियान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के उत्साह को प्रदर्शित करता है. भाजपा के उम्मीदवार सुनील सोनी ने इस समर्थन और क्षेत्रीय जनता के उत्साह पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता का विश्वास और समर्थन उनकी सबसे बड़ी ताकत है, और वे इसे बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे.

दोनों ही दल कर रहे जीत का दावा : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को लेकर के जीत का दावा कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों दल के नेता कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि हम लोगों ने युवा चेहरे को मैदान में उतारा है. हम यह तय मानकर चल रहे हैं कि रायपुर दक्षिण में हम मजबूत हैं.

हमारे बड़े नेता सचिन पायलट से लेकर के प्रदेश अध्यक्ष तक जनता के बीच हैं. हम जनता के बीच रहकर काम करने वाले लोग हैं. आकाश शर्मा भी उन्हीं युवाओं के साथ रायपुर दक्षिण की जनता की सेवा करने में लगे रहते हैं. यह हमारे लिए मजबूत पहलू है.जबकि बीजेपी निष्क्रिय है- धनंजय सिंह ठाकुर, प्रवक्ता कांग्रेस

वहीं रायपुर दक्षिण के लिए बीजेपी प्रवक्ता ने अपनी पार्टी की जीत पक्की बताई है.ये बीजेपी की सीट है. यहां से हमारी जीत तय है. जब से रायपुर दक्षिण सीट बनी है बीजेपी ही जीतती है और आगे भी बीजेपी ही जीतेगी - अनुराग अग्रवाल, बीजेपी प्रवक्ता

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads