विष्णुदेव साय सरकार में हुआ पहला एनकाउंटर - CGKIRAN

विष्णुदेव साय सरकार में हुआ पहला एनकाउंटर

 


छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. भिलाई-दुर्ग में जिस गैंगस्टर अमित जॉश का खौफ था, आज पुलिस ने उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया.  वह दुर्ग पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बीते दिन शुक्रवार, 8 नवंबर के दिन दुर्ग पुलिस ने शातिर बदमाश अमित जोशी का एनकाउंटर कर मार गिराया. एनकाउंटर से पहले अमित जोशी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई और एनकाउंटर में दुर्ग का शातिर बदमाश अमित जोशी मरा गया. एनकाउंटर में मारा गया शातिर बदमाश अमित जोशी और पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम के बीच लगभग आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई. बदमाश अमित की तरफ से पुलिस की ओर लगातार हो रही फायरिंग के बावजूद गनीमत रही की गोली पुलिस के जवानों को न लग कर पुलिस की गाड़ी पर लगी.

 भिलाई में छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम ने गैंगस्टर अमित जोश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. जिले के SSP जितेन्द्र शुक्ला का दावा है कि पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा था लेकिन अमित जोश ने पुलिस पर ही कई राउंड फायरिंक की. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वो मारा गया.

अमित के खिलाफ 36 से ज्यादा मामले दर्ज

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का शातिर बदमाश अमित जोशी करीब 4 महीने पहले 3 लोगों को गोली मारकर फरार हो गया था. जिसके बाद से आस-पास के सभी इलाके में इस बदमाश की तलाश जारी कर दि गई. अमित जोशी के खिलाफ दुर्ग समेत अलग-अलग थानों में 36 से ज्यादा मामले दर्ज थे. यहां तक कि पुलिस ने अमित की सूचना देने वाले को 30 हजार का इनाम देने की घोषणा भी कर रखी थी.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने बदमाशों को दी चेतावनी

पिछले 10 महीनों से लगातार हो रही अप्रत्याशित घटनाओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है, लेकिन इस एनकाउंटर के बाद से छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस ने प्रदेश के अपराधियों और बदमाशों को संदेश देने की कोशिश की है. पुलिस ने कहा, "प्रदेश के अपराधी जल्दी सुधर जाएं नहीं तो उनकी खेर नहीं, अपराध करने वालों को किसी भी हालत में माफ नहीं किया जाएगा."

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार आने के बाद से यह बदमाशों के उपद्रव को रोकने के लिए एनकाउंटर का पहला मामला है. ऐसा लग रहा है कि राज्य की बीजेपी सरकार अपराधों पर लगाम लगाने के लिए योगी मॉडल अपना सकती है. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads