रायपुर दक्षिण सीट पर मतदान जारी, भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर, 2.70 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे विधायक
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव आज हो रहा है, जिसमें मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इस चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है, जो परिणाम को प्रभावित कर सकती है। दोनों प्रमुख पार्टियों, भाजपा और कांग्रेस, ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया। भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न समाजों से बैठकें कर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल है। सुबह से लोग मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचने लगे हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान के लिए 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 10 संगवारी बूथ, एक दिव्यांग, पांच युवा प्रबंधित बूथ शामिल हैं।
वहीं, 1,500 से ज्यादा कर्मचारी सहित 1,800 से ज्यादा सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, इसके नतीजे 23 नवंबर को झारखंड, महाराष्ट्र के चुनावों के साथ सामने आएंगे। मंगलवार को मतदान दलों की टीम को सेजबहार स्थित स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्रियां लेने पहुंची और वहां से उन्हें मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।
चुनाव पर राजनीतिक दल के नेता-कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की भी नजरें लगी हुई है. राजनीतिक दल, जहां अपने पोलिंग एजेंट के जरिए मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए मौजूद रहेंगे. वहीं दूसरी ओर मतदान केंद्रों में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए 1532 पुलिस कर्मी मतदान केंद्रों में निगरानी से लेकर मतदान सामग्री को सुरक्षित सेजबहार स्थित स्ट्रांग रूम (शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज) तक पहुंचाने में जिम्मेदारी निभाएंगे.
उंगली पर लगी स्याही दिखाने पर शहर के होटल-रेस्टारेंट में मिलेगी छूट
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने आकर्षक डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। वोट देने पर शहर के कई होटल और रेस्टोरेंट्स में खाने-पीने और रूम बुकिंग पर छूट मिलेगी। मतदाता अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाकर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं, जिससे वोटिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
नवा रायपुर में शानदार ऑफर्स
होटल मेय-फेयर (नवा रायपुर) में 13 नवंबर से 19 नवंबर तक मेन्यू आइटम्स पर 30% डिस्काउंट और तीन बुफे लेने पर एक बुफे फ्री का ऑफर दिया जाएगा।
होटल फेयर-वे में भी 13 नवंबर से 19 नवंबर तक मेन्यू पर 30% की छूट और रूम बुकिंग पर 25% की छूट मिलेगी।
वीआईपी रोड स्थित बेबीलान होटल के ऑफर्स
बेबीलान होटल में रूम बुकिंग पर 30%, मॉकटेल पर 25%, मेन्यू आइटम्स पर 20%, और बुफे पर 15% की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, तीन बुफे लेने पर एक बुफे फ्री भी मिलेगा।
रायपुर दक्षिण में युवा और अनुभव के बीच मुकाबला
इस चुनाव में युवा और अनुभव के बीच मुकाबला है, और इसका फैसला दक्षिण की जनता करेगी। खास बात यह है कि यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है, जो चुनावी नतीजे में अहम भूमिका निभा सकती हैं। कुल 2,71,169 मतदाताओं में 1,37,317 महिला और 1,33,800 पुरुष मतदाता हैं।
प्रत्याशियों का जोरदार जनसंपर्क
चुनावी शोर थमने के बाद मतदान की पूर्व संध्या पर दोनों प्रत्याशियों ने जमकर जनसंपर्क किया। भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ वार्डों में घूमकर मतदाताओं से समर्थन मांगा। मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित की गईं, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया। वहीं, कांग्रेस ने भी अपने जनसंपर्क अभियान को जारी रखा। युवा कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार करते हुए कांग्रेस ने जनता से समर्थन की अपील की।
दोनों पार्टियां जीत को लेकर आश्वस्त
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जनता भाजपा से परेशान हो चुकी है और बदलाव चाहती है। वहीं, भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि दक्षिण की जनता जानती है कि कांग्रेस हर बार नया प्रत्याशी यहां सिर्फ घूमने के लिए भेजती है, और भाजपा की जीत निश्चित है।
2,71,169 कुल मतदाता
1,33,800 पुरुष मतदाता
1,37,317 महिला मतदाता
52 तृतीय लिंग मतदाता
266 बूथ
10 संगवारी बूथ
01 दिव्यांग बूथ
05 युवा प्रबंधित बूथ
बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला
उपचुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं, हालांकि यहां सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। भाजपा ने रायपुर के पूर्व सांसद और पूर्व महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि विपक्ष ने युवा चेहरे आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। शर्मा युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं।
