छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बस्तर से लाल आतंक के धुंध को मिटाने सरकार ने बड़ा प्लान तैयार किया है. इसके तहत बस्तर के नक्सल प्रभावित 93 गांवों को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सोलर सिस्टम से सिंचाई, पेयजल और विद्युतीकरण की सेवाएं दी जाएगी. इसकी जिम्मेदारी क्रेडा विभाग को दी गई है. क्रेडा के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत पहले चरण में बस्तर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर और नारायणपुर में लगे 21 कैंपों के 93 गांवों को शामिल किया गया है. छत्तीसगढ़ से नक्सली आतंक को खत्म करने के लिए सीएम विष्णु देव साय सरकार की बड़ी योजना तैयार की है. अब नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सोलर सिस्टम से सिंचाई, पेयजल की सुविधा दी जाएगी.
अब सोलर सिस्टम से जगमगायेंगे बस्तर के 93 गांव
Friday, September 20, 2024
Edit
छत्तीसगढ़ में बस्तर से लाल आतंक के धुंध को मिटाने सरकार ने बड़ा प्लान तैयार किया है. इसके तहत बस्तर के नक्सल प्रभावित 93 गांवों को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सोलर सिस्टम से सिंचाई, पेयजल और विद्युतीकरण की सेवाएं दी जाएगी. इसकी जिम्मेदारी क्रेडा विभाग को दी गई है. क्रेडा के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत पहले चरण में बस्तर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर और नारायणपुर में लगे 21 कैंपों के 93 गांवों को शामिल किया गया है. छत्तीसगढ़ से नक्सली आतंक को खत्म करने के लिए सीएम विष्णु देव साय सरकार की बड़ी योजना तैयार की है. अब नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सोलर सिस्टम से सिंचाई, पेयजल की सुविधा दी जाएगी.
सर्वे के बाद इसका काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही नक्सल पीड़ित क्षेत्रों के आदिवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान देने के लिए अलग व्यवस्था की गई है, जिससे नक्सलवाद को खत्म करने के साथ ही बस्तर के सुदूर क्षेत्रों में भी विकास को पहुंचाया जा सके. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि हर स्तर पर प्रदेश के लोगों तक विकास पहुंचे. इस दिशा में हम काम कर रहे है. नियद नेल्लानार योजना के तहत बस्तर क्षेत्रों में विकास को पहुंचाना है. सोलर सिस्टम से बिजली, सिंचाई की व्यवस्था की जा रही है. योजना की लगातार समीक्षा भी कर रहे हैं. शासन ने इन क्षेत्रों के गांवों को चयनित किया है, जिसका काम शुरू कर दिया गया है.
Previous article
Next article