इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया - CGKIRAN

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया


राष्ट्रीय सेवा योजना, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के छात्र छात्राओ की टीम द्वारा आज दिनांक 17 जून को धरमपुरा- माना एयरपोर्ट मार्ग मे पी डब्लू डी द्वारा बनाये गये छत्तीसगढ की संस्कृति पर आधारित मूर्तियो वाले स्थान को चिन्हित कर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमे, कृषि महाविद्यालय एवं स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर उस जगह को पुनर्जीवित किया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व एक दैनिक समाचार पत्र मे प्रकाशित खबर थी जिसमे पी डब्लू डी विभाग और नगर निगम को इस पर नजर अंदाज करने तथा उनका ध्यान आकर्षित करने विषयक खबर छापी थी , पर उनके द्वारा कोई कदम नही उठाया गया । इस पर कृषि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए इस जोन को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कार्य योजना  बनाया और आज सैकड़ो की संख्या मे सफाई अभियान चलाया। छात्रो की ओर से हेम प्रकाश वर्मा, विक्रम चन्द्रवंशी, निखिल तिवारी, गूंजा, मधु, भारती, शांता, शंकर वर्मा, संजय गिलहरे, नितिन कौमार्य, आंचल जायसवाल, निशा वर्मा, सौरभ देवांगन आदि सैकड़ो छात्रो के नेतृत्व मे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अभियान के लिए विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डा पी के सांगोडे के मार्गदर्शन मे कार्य किया। डा. पी के सांगोडे जी ने स्वयं छात्र एवम छात्राओं के साथ मिलकर इस कार्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।छात्र एवम छात्राओं के द्वारा स्वच्छता और वृक्षारोपण के नारे भी लगाए गए। मौके पर कृषि महाविद्यालय रायपुर के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय भारिया तथा डॉ जी एल शर्मा, ब्यूटीफिकेशन अधिकारी उपस्थित हुए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads