सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट्स के साथ होगी मतगणना की शुरुआत - CGKIRAN

सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट्स के साथ होगी मतगणना की शुरुआत


छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने 11 लोकसभा सीटों पर मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है.  मंगलवार 4 जून को सुबह से मतगणना शुरू हो जाएगी. राज्य की सभी 11 सीटों के लिए कुल 1720 राउंड की गिनती की जाएगी. साल 2019 की तुलना में साल 2024 में 1.31 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है. 2019 में 71.4 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि 2024 में सभी 11 सीटों पर 72.8 फीसदी वोटिंग हुई है.लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब मतगणना की तैयारी है. छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि 4 जून को सुबह 8 बजे मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट्स के साथ होगी. स्ट्रांग रूम और पूरा परिसर सुरक्षा एजेंसियों के निगरानी में है, जबकि स्ट्रांग रूम पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है. काउंटिंग सेंटर पर धारा 144 लागू रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मतगणना स्थल पर सुबह 6 बजे उम्मीदवार, अभ्यर्थी और उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में काउंटिंग सेंटर के स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा. साथ ही 11 जिलों में डाक मत पत्रों की गणना 8 बजे से शुरू होगी. मत पत्रों की गणना के बाद 8:30 से ईवीएम से मतगणना का काम शुरू कर दिया जाएगा.

बात अगर छत्तीसगढ़ के सभी लोकसभा सीटों की करें तो कोरबा में सबसे कम 142 राउंड की मतगणना होगी, जबकि सबसे ज्यादा 175 राउंड की काउंटिंग रायपुर में होगी. रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि ग्यारह लोकसभा क्षेत्रों में नब्बे विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 11 रिटर्निंग अधिकारी, 476 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 4362 गणना कर्मी और 1672 माइक्रो ऑब्ज़र्वर नियुक्त किए गए हैं. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads