नौतपा में तप रहा पूरा प्रदेश, पारा कई जिलों में 47 डिग्री के पार - CGKIRAN

नौतपा में तप रहा पूरा प्रदेश, पारा कई जिलों में 47 डिग्री के पार


छत्तीसगढ़ में अभी भयंकर गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं झुलसा देने वाली गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. पारा 47 डिग्री के पार चला गया है. प्रदेश के कई इलाकों में रात को भी गर्म हवाएं चल रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.  छत्तीसगढ़ में नौतपा के बीच भयंकर गर्मी से लोग परेशान हैं. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 47 के पार पहुंच गया है. गर्मी की तपिश बढऩे की वजह से दोपहर के समय राजधानी समेत कई जिलों की सड़क भी सुनसान दिखाई दे रही. 25 मई से नौतपा की शुरुआत भी हो गई है. नौतपा 2 जून तक रहेगा. मौसम विभाग ने 30 मई से 2 जून तक प्रदेश के कई जिलों के एक दो स्थानों पर हीट वेव चलने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. 30-31 मई को रायपुर के साथ-साथ कई जिला काफी गर्म रहा. यहां दोपहर में ही तापमान 46.8 रिकॉर्ड किया गया. यह पिछले एक दशक का सबसे गर्म दिन रहा.  मौसम विभाग ने शुक्रवार-शनिवार-रविवार को भी कई जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश के मौसम विभाग ने गर्मी के कहर और हीट वेव को देखते हुए लोगों को घर से निकलते समय जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है. खासतौर पर दोपहर 12.00 से शाम 4.00 बजे तक लोग बिना किसी काम के घर से बाहर ना निकले. बार-बार पानी पीने की सलाह भी दी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads