रोहित शर्मा के नाम हुए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा सामना
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित ने अपनी इस पारी से शानदार लक्ष्य की नींव रख दी थी. इस मैच में उन्होंने कईं रिकॉर्ड भी बनाए. भारतीय कप्तान ने मैच से पहले टी20 में तेज तर्रार बल्लेबाजी पर जोर दिया था और उसके बाद उन्होंने 24 जून को भारत के सुपर 8 गेम में सेंट लूसिया में शानदार पारी खेलकर इसको कर दिखाया है.
रोहित ने मिचेल स्टार्क के दूसरे ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 29 रन ठोक दिए. उन्होंने अपने पुराने आक्रामक अंदाज में 8 छक्के और 7 चौके लगाए, इसके साथ ही उन्होंने 2007 में युवराज सिंह के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा 6 छक्के लगाए थे. अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ 92 रनों की पारी के दौरान, रोहित ने टी20I में बाबर आजम के सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया और 200 टी20I छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.
रोहित शर्मा अब टी20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. उनकी इस पारी से उनके नाम टी20 क्रिकेट की 149 पारियों में कुल 4,165 रन हो गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 5 शतक भी शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 116 पारियों में 4,145 रन हैं. इसके अलावा उन्होंने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. कोहली के नाम टी20 क्रिकेट में 4,103 रन हैं.
रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. कंगारुओं के खिलाफ रोहित ने 132 छक्के लगाए हैं इसके साथ, उन्होंने क्रिस गेल के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 130 छक्के लगाए थे.
बता दें भारत का सामना 27 जून को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ होगा. 2022 के पिछले वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम सेमीफाइनल से भिड़ी थी जहां, उसको 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान बांग्लादेश में से दूसरी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी.