छत्तीसगढ़
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का आयोजन 2 मार्च से 21 मार्च तक 20 दिनों में किया गया था. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 23 मार्च 2024 तक किया गया था.इस बार लोकसभा चुनाव होने की वजह से जल्द ही बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गईं। बोर्ड परीक्षा जल्द खत्म होने से मूल्यांकन भी 16 अप्रैल तक पूरा हो चुका था। आधिकारिक घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड 9 मई को दोपहर 12:30 बजे कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. नतीजे आधिकारिक cgbse.nic.in, cg.results.nic.in और results.cg.nic.in पर जारी किए जाएंगे.
कल जारी होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के नतीजे
Wednesday, May 8, 2024
Edit
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का आयोजन 2 मार्च से 21 मार्च तक 20 दिनों में किया गया था. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 23 मार्च 2024 तक किया गया था.इस बार लोकसभा चुनाव होने की वजह से जल्द ही बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गईं। बोर्ड परीक्षा जल्द खत्म होने से मूल्यांकन भी 16 अप्रैल तक पूरा हो चुका था। आधिकारिक घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड 9 मई को दोपहर 12:30 बजे कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. नतीजे आधिकारिक cgbse.nic.in, cg.results.nic.in और results.cg.nic.in पर जारी किए जाएंगे.
अंक योग्यता का आधार नहीं
माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया, परीक्षा में कुछ लोग पास होते हैं कुछ लोग फेल हो जाते हैं. ऐसे ही स्थिति में कम अंक आने पर विद्यार्थी तनाव में डिप्रेशन में पहुंच जाता है और अपने आपको दूसरे से कम आंकने लगता है. विद्यार्थियों से अपील है कि बच्चे ऐसा न करें. हतोत्साहित होने का बजाए कहां गलती हुई है, नम्बर कम क्यों आया है, फेल क्यों हो गए हैं. इस पर विचार करें और आगे अच्छे से तैयारी कर परीक्षा पास कर सकते हैं. समाज में कई ऐसे उदाहरण हैं. पढ़ते समय सबसे कम अंक लाते थे, लेकिन आज जीवन में सबसे आगे हैं.
Previous article
Next article