तीसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ में 71 प्रतिशत मतदान, 4 जून के परिणाम का इंतजार - CGKIRAN

तीसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ में 71 प्रतिशत मतदान, 4 जून के परिणाम का इंतजार


छत्‍तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव में सात सीटों पर सुहाने मौसम के बीच मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। रात 12 बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार सातों सीटों पर कुल 71.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात लोकसभा सीट रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़ और सरगुजा सीट पर मतदान जारी है. 7 लोकसभा सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में मंत्री, पूर्व मंत्री और कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. लोकसभा चुनाव 2019 में इन सात सीटों में से सिर्फ एक कोरबा सीट कांग्रेस के खाते में हैं. बाकी की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. सरगुजा में सबसे ज्यादा 78.78 प्रतिशत, वहीं सबसे कम बिलासपुर में 63.95 % मतदान हुआ। अंतिम आंकड़े आठ मई को जारी होंगे। तीसरे चरण में रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, कोरबा सीट पर मतदान हुआ। पहले दो चरणों में चार सीटों पर मतदान हुआ था। यानी अब छत्‍तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है।

168 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य ईवीएम में कैद

सात लोकसभा सीटों के 58 विस क्षेत्र में मतदान के लिए 1.39 करोड़ पात्र मतदाता थे। अंतिम चरण के मतदान के साथ ही 168 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो चुका है। तीसरे चरण के मतदान के लिए 15,701 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसमें से 7,887 केंद्रों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई थी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads