छत्तीसगढ़ की 15 विधानसभा में 80 प्रतिशत के पार हुआ मतदान - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ की 15 विधानसभा में 80 प्रतिशत के पार हुआ मतदान


छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो चुका है। पिछले 7 मई को लोकसभा चुनाव का 3 चरण छत्तीसगढ़ में आखरी चरण था। वैसे तो प्रदेश में लोकसभा चुनाव में वोटिंग पिछले लोकसभा चुनाव से ज्यादा हुआ है। लोकसभा चुनाव में मतदान के आंकड़ों पर गौर करें तो 15 विधानसभा ऐसे हैं, जहां मतदान 80 प्रतिशत से अधिक रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि 15 में से आठ विधानसभा में कांग्रेस के विधायक हैं, जबकि सात विधानसभा में भाजपा के विधायक है। सबसे ज्यादा मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस ने बाजी मारी। यह आंकड़े किसकी तरफ इशारा कर रहे है 4 जून को पता चल जायेगा। 

15 में से छह विधानसभा ऐसे रहे, जहां महिला मतदाताओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा मतदान किया। 80 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले जिन विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं ने ज्यादा मतदान किया। इनमें भरतपुर सोनहत, खुज्जी, बस्तर, बिंद्रानवागढ़, धर्मजयगढ़ व लैलूंगा शामिल हैं। 80 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले लोकसभा सीटों में सरगुजा, रायपुर, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, बस्तर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बता दें कि दिग्गजों की जहां जहां सभायें आयोजित की गई थी वहीं मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है। 

स्टाार प्रचारकों ने भी अपना दमखम दिखाया है। देश के प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव में आठ अप्रैल को छत्तीसगढ़ में पहली सभा बस्तर के आमाबेल क्षेत्र में ली, वहीं राहुल गांधी ने यहां 13 अप्रैल को बस्तर विकासखंड में सभा ली थी। प्रधानमंत्री ने सक्ती, धमतरी व अंबिकापुर में भी सभाएं ली। राहुल गांधी ने बिलासपुर के सकरी में आमसभा ली। प्रियंका गांधी ने कांकेर लोकसभा के अंतर्गत बालोद के हथौद में, कोरबा लोकसभा के अंतर्गत चिरमिरी में सभा ली थी।

जहां महिला प्रत्याशी वहां भी कम मतदान

कोरबा लोकसभा सीट में दोनों महिला प्रत्याशी रही, लेकिन कोरबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यहां 2019 के मुकाबले 2024 में -4.37 प्रतिशत कम मतदान दर्ज किया गया। हालांकि कोरबा लोकसभा के कुल मतदान प्रतिशत पर गौर करें तो 2024 के मुकाबले यहां सिर्फ 0.35 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। अन्य क्षेत्रों की बात करें तो प्रदेश में रायपुर पश्चिम, रायपुर उत्तर में भी मतदान कम हुआ है। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads