आज बस्तर से पीएम मोदी करेंगे लोकसभा चुनाव का आगाज, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित - CGKIRAN

आज बस्तर से पीएम मोदी करेंगे लोकसभा चुनाव का आगाज, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित


 लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान तेज हो गया है। अब छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का चुनाव को कुछ ही दिन बचे हुए है ऐसे में पार्टीयों ने प्रचार तेज कर दिया है। आगामी लोकसभा चुनाव में देशभर में जीत के लिए बीजेपी नेता पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. पहले चरण का चुनाव जो 19 अप्रैल को होने वाले पहले उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत स्टार प्रचारक अलग-अलग राज्यों के दौरे पर जा रहे हैं. ऐसे में अब छत्तीसगढ़ में शंखनाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर पहुंच रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक रैली को संबोधित करके छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में  प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होने वाले  मतदान के लिए कुछ दिन शेष रह गए है, और चुनाव प्रचार के लिए भी काफी कम समय बच गया है, ऐसे में सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को मतदान होगा। चुनाव परिणाम चार जून को घोषित किये जाएंगे। बता दें कि बस्तर सीट पर लंबे समय तक भाजपा के बलिराम कश्यप काबिज रहे हैं और उनकी मौत के बाद उनके बेटे ने यह सीट संभाली थी.  लेकिन 2019 के चुनावों में कांग्रेस के दीपक बैज ने इस सीट पर बाजी मार ली थी. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से बस्तर और कोरबा ही ऐसी दो सीट थी, जो 2019 में कांग्रेस के खाते में गई थीं. यही वजह है कि पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ में पहली रैली बस्तर में हो रही है. बस्तर सीट से भाजपा ने महेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया है, वहीं कांग्रेस ने विधायक कवासी लखमा को इस सीट से मैदान में उतारा है.

वन मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री की विजय संकल्प शंखनाद महारैली हमारे बस्तर की धरती से शुरू हो रही है। वे बस्तर लोकसभा क्षेत्र के भानपुरी के आमाबल गांव में एक रैली को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीतेगी। भाजपा ने पहले ही 400 का लक्ष्य तय कर लिया है और उस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विशु देव साय के साथ आएंगे। छत्तीसगढ़ में मजबूत पकड़ रखने वाली भाजपा ने 2019 लोकसभा में 9 सीटें जीतीं, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) केवल 2 सीटों तक सीमित रही। 2014 के चुनाव में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस केवल एक सीट जीतने में सफल रही।

आमसभा में 1 लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल

भाजपा नेताओं का दावा है की पीएम मोदी की इस जनसभा में 1 लाख लोग शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है. बस्तर के छोटे से गांव आमाबाल में सभा कर भाजपा  क्षेत्र के आदिवासी वोटों को अपने पाले में करना चाहती है. भाजपा चाहती है कि छत्तीसगढ़ की 11 में से 11 सीट भाजपा जीते उसके लिए स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो गया है। और प्रदेश संगठन भी पूरी कोशिश कर रही है। 

क्यों चुना गया आमाबाल गांव?

पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए चुने गए आमाबाल गांव का काफी महत्व है. दरअसल, दंतेश्वरी माता के आदिवासी श्रद्धालु हर साल बस्तर दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से कई दिनों तक मनाते हैं. आदिवासियों के लिए यह अहम त्योहार है . इसे शांति पूर्वक मनाया जा सके इसलिए जोगी परिवार का सदस्य 9 दिनों तक कठोर व्रत करता है. इस रस्म को लोग जोगी बिठाई के रूप में जानते हैं और जोगी परिवार आमाबाल गांव से ही आते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे में बस्तर दशहरा में परंपरा निभाने वाले जोगी से मुलाकात करेंगे और इस तरह आदिवासी मतदाताओं को भी अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे.

कड़ी सुरक्षा तैनात

दरअसल, बस्तर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जिसकी वजह से यहां सुरक्षा का सवाल अहम हो जाता है. ऐसे में यहां प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभा स्थल की सुरक्षा 4 लेयर में की जा रही है. माना जा रहा है कि करीब 2 हजार जवान सभा स्थल और आसपास के इलाके में तैनात रहेंगे. 

छोटे आमाबाल गांव में होगा पीएम मोदी की सभा 

बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी का बस्तर दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पिछली बार बस्तर लोकसभा का चुनाव कांग्रेस जीत गई थी और कांकेर लोकसभा सीट भी बीजेपी काफी कम अंतर से जीती थी, इसलिए प्रधानमंत्री का दौरा बस्तर में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, ऐसे में इस बार नारायणपुर और बस्तर विधानसभा के बीच छोटे आमाबाल गांव को पीएम की सभा के लिए चुना गया है.

ग्रामीणों में है उत्साह

 पीएम मोदी के चुनावी सभा को देखते हुए बीजेपी जोर-शोर से तैयारी में जुट गई है, और बस्तर लोकसभा के साथ ही कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भी लाखों की भीड़ इस सभा में जुटाने की तैयारी में लग गयी है, इधर पहली बार इस क्षेत्र में पहुंच रहे प्रधानमंत्री के चुनावी सभा को देखते हुए छोटे आमबाल के ग्रामीण काफी उत्साहित है, ग्रामीणों का कहना है कि वह पहली बार नरेंद्र मोदी को अपने गांव में देख रहे हैं, इसके लिए वे काफी उत्साहित है.

पीएम को देखने के लिए है उत्सुक

उनका कहना है कि उनके गांव के साथ साथ  पूरे छत्तीसगढ़ और देश में मोदी की लहर है, ऐसे में इस बार भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी और यहां के प्रत्याशी की भी जीत होगी, उनका कहना है कि सोमवार को दोपहर 12  बजे प्रधानमंत्री की सभा होनी है,  लेकिन उन्हें देखने के लिए वह इतने उत्सुक है कि वह कल सुबह 9 से ही  सभा स्थल पहुंच जाएंगे.

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का कहना है कि बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को मतदान होना है पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर इकलौती लोकसभा सीट है जहां 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे, सभा करीब 12.30 बजे शुरू होगी और प्रधानमंत्री यहां विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे ,जिसके बाद नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए वापस रवाना होंगे. प्रधानमंत्री के इस आमसभा के बाद लोगों को मोदी की गारंटी पर पर विश्वास और बढ़ जायेगा जो परिणाम में नजर आयेगा हम बस्तर के साथ साथ सभी 11 सीटें जीत रहे है। इसमें कोई संसय नहीं है। 

बीजेपी के पक्ष में माहौल बनेगा 

इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नरेंद्र मोदी संगठन के प्रमुख नेताओं के साथ औपचारिक मुलाकात भी करेंगे, किरण देव का कहना है कि जिस तरह से पिछले विधानसभा चुनाव में जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद जो माहौल छत्तीसगढ़ में देखने को मिला और बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सरकार बनाई, उसी तरह छोटे आमाबाल में पीएम के सभा के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनेगा और केंद्र में तीसरी बार मोदी की सरकार बनेगी और बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी की भारी मतों से जीत होगी.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads